रिजर्व बैंक सोमवार को करेगा 10-10 हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद, बिक्री
भारतीय रिजर्व बैंक ने पूंजी उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा के बाद बृहस्पतिवार को विशेष खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिये 10,000-10,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद एवं बिक्री की घोषणा की। यह प्रक्रिया 30 दिसंबर को होगी।
इसी सप्ताह के शुरुआत में आरबीआई ने ओएमओ के जरिये 10,000 करोड़ रुपये की दीर्घकालिक सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदा जबकि 6,825 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियों की बिक्री की। यह पहला मौका था जबकि केंद्रीय (रिजर्व) बैंक ने खुले बाजार में प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री की कार्रवाई साथ-साथ की।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा,
"मौजूदा पूंजी स्थिति और बाजार स्थिति की समीक्षा और वित्तीय परिस्थितियों के आकलन के बाद रिजर्व बैंक ने 30 दिसंबर 2019 को ओएमओ के तहत एक बार फिर 10,000-10,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूति खरीदने और बेचने का फैसला किया है।"
आरबीआई ने कहा कि उसके पास किसी भी बोली या पेशकश को पूर्णत: या आंशिक रूप से स्वीकार या खारिज करने का अधिकार है।
आपको बता दें कि वैश्विक स्तर पर इस कवायद को 'ऑपरेशन ट्विस्ट' के नाम से जाना जाता है। इसके तहत केंद्रीय बैंक एक साथ सरकारी सिक्योरिटी को खरीदता और बेचता है। 10 साल की अवधि वाली सरकारी सिक्योरिटीज की बेंचमार्क यील्ड बीते कुछ समय में काफी ऊपर बनी हुई थी। रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में लगातार कटौती के बावूजद इसमें कमी नहीं आई।
गौरतलब हो कि इस साल फरवरी 2019 से ही रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती कर रहा है। वह इस साल पांच किस्तों में रेपो रेट को 135 बेसिस अंक घटाकर 5.15 फीसदी पर ला दिया है। हाल ही में बीते 23 दिसंबर को रिजर्व बैंक ने 10,000 करोड़ रुपये के सरकारी सिक्योरिटीज खरीदे, मगर 6,825 करोड़ रुपये के बॉन्ड बेचे।
इसके साथ आपको ये भी बताते चलें कि इस आल अब तक आरबीआई ने कुल $1.15 अरब का सोना बेचा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साप्ताहिक आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला है कि इसने अपने कारोबारी साल की शुरुआत वाले महीने यानी जुलाई 2019 से $5.1 अरब का सोना खरीदा है और करीब $1.15 अरब का सोना बेचा है।
(Edited by रविकांत पारीक )