शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लुढ़के, सेंसेक्स 461 अंक गिरा; GMM Pfaudler 15% टूटा
बीएसई पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से केवल 4 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
घरेलू शेयर बाजारों (Stock Markets) में गिरावट का सिलसिला लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 461 अंकों से अधिक टूट गया. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों के नीतिगत दर को लेकर आक्रामक रुख से बाजार नीचे आया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 461.22 अंकों की गिरावट के साथ 61,337.81 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 506.5 अंक तक लुढ़क गया था.
बीएसई पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से केवल 4 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, डॉ. रेड्डीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारतीय स्टेट बैंक, विप्रो, पावरग्रिड और टाइटन प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. डॉ. रेड्डीज का शेयर सबसे ज्यादा 3.62 प्रतिशत गिरा है. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और नेस्ले इंडिया शामिल हैं.
Nifty50 की स्थिति
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 145.90 अंकों की गिरावट के साथ 18,269 पर बंद हुआ. निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 2.92 प्रतिशत निफ्टी पीएसयू बैंक गिरा है. निफ्टी पर टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, यूपीएल टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर अडानी पोर्ट्स, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स और डॉ. रेड्डीज टॉप लूजर्स रहे.
GMM Pfaudler का शेयर 15% गिरा
ग्लास लाइन्ड इक्विपमेंट मेकर GMM Pfaudler का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर लगभग 15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1643.65 रुपये पर बंद हुआ. एनएसई पर यह 15.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1632 रुपये पर बंद हुआ है. यह कंपनी के शेयरों में पिछले 5 वर्षों में सबसे बड़ी गिरावट है. कंपनी के शेयरों में आई गिरावट की वजह इसके प्रमोटर द्वारा ब्लॉक डील के माध्यम से कंपनी में हिस्सेदारी बेचना है. कंपनी की प्रमोटर एंटिटी Pfaudler इंक ने कहा है कि वह GMM Pfaudler में 29.88 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 1.34 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी.
वैश्विक बाजारों की कैसी रही चाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहे, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी रही. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिकी शेयर बाजार में भी गुरुवार को गिरावट थी. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.38 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 710.74 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
रुपया 9 पैसे गिरा
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को नौ पैसे की गिरावट के साथ 82.85 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली और विदेशों में डॉलर मजबूत होने से रुपये की धारणा प्रभावित हुई. हालांकि कच्चे तेल कीमतों में गिरावट से रुपये की हानि पर कुछ अंकुश लग गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.84 के स्तर पर काफी कमजोर खुला और कारोबार के अंत में यह नौ पैसे की गिरावट के साथ 82.85 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान रुपये ने 82.73 के उच्च स्तर और 82.89 के निचले स्तर को छुआ.