शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 844 अंक टूटकर बंद
सुबह सेंसेक्स 58,004.25 पर खुला. पूरे दिन में इसने 58,027.52 का उच्च स्तर और 57,050.40 का निम्न स्तर छुआ.
घरेलू शेयर बाजारों (Stock Markets) में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 844 अंक टूटकर बंद हुआ. कमजोर वैश्विक रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी से बाजार नीचे आया. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 843.79 अंक लुढ़ककर 57,147.32 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 940.71 अंक तक नीचे आ गया था. सुबह सेंसेक्स 58,004.25 पर खुला. पूरे दिन में इसने 58,027.52 का उच्च स्तर और 57,050.40 का निम्न स्तर छुआ.
सेंसेक्स के तीस शेयरों में इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), नेस्ले इंडिया (Nestle India), टाटा स्टील (Tata Steel), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इन्फोसिस (Infosys), डॉ. रेड्डीज (Dr Reddy's), टाइटन (Titan) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा 3.79 प्रतिशत गिरा. वहीं नेस्ले इंडिया 3.34 प्रतिशत और टाटा स्टील 2.86 प्रतिशत टूटा. सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से केवल एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स में बढ़त रही. इस गिरावट से निवेशकों को 4 लाख 30 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 270 लाख करोड़ रुपये रह गया.
Nifty50 का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 257.45 अंकों की गिरावट के साथ 16,983.55 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 3 प्रतिशत की गिरावट निफ्टी रियल्टी में आई. निफ्टी पर एक्सिस बैंक, अडानी एंटरप्राइसेज, एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर डिविस लैब, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैक, आयशर मोटर्स और नेस्ले इंडिया टॉप लूजर्स रहे. घरेलू मोर्चे पर महंगाई के आंकड़े बुधवार को जारी होंगे. इस पर भी निवेशकों की नजर है.
Panacea Biotec 18% उछला
मंगलवार को Panacea Biotec का शेयर 18 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया. बीएसई पर शेयर 18.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 158.25 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं एनएसई पर शेयर 18.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 158.55 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी को यूनिसेफ और पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से लॉन्ग टर्म सप्लाई के लिए 1040 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके बाद Panacea Biotec के शेयरों में अच्छी तेजी आई.
वैश्विक बाजारों का कैसा रहा ट्रेंड
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.59 प्रतिशत घटकर 93.70 डॉलर प्रति बैरल रहा. शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 2,139.02 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
रुपया पांच पैसे चढ़कर 82.35 प्रति डॉलर पर
अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया मंगलवार को सीमित दायरे में कारोबार के बाद पांच पैसे चढ़कर 82.35 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.35 पर खुला और कारोबार के दौरान 82.32 के उच्चस्तर तक गया और 82.41 के निचले स्तर तक आया. अंत में रुपया सीमित दायरे में कारोबार के बाद पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे बढ़कर 82.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
Suzlon Energy का Rights Issue पहले ही दिन हुआ पूरा सब्सक्राइब, जानिए इन पैसों का क्या करेगी कंपनी