शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लुढ़के, सेंसेक्स 208 अंक गिरा; जिंदल स्टेनलेस 13% तक उछला
पूरे दिन में सेंसेक्स ने 62,677.84 का उच्च स्तर और 62,390.07 का निम्न स्तर छुआ.
वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Markets) में मंगलवार को गिरावट रही. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (BSE Sensex) 208.24 अंकों की गिरावट के साथ 62,626.36 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 444.53 अंक तक लुढ़क गया था. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 62,677.84 का उच्च स्तर और 62,390.07 का निम्न स्तर छुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, डॉ. रेड्डीज, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और मारुति प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. सबसे ज्यादा 2.50 प्रतिशत टाटा स्टील गिरा. उसके बाद 2.35 प्रतिशत डॉ. रेड्डीज टूटा. दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड और नेस्ले शामिल हैं.
Nifty50 की स्थिति
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 58.30 अंकों की गिरावट के साथ 18,642.75 पर बंद हुआ. एनएसई पर एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 1.45 प्रतिशत निफ्टी आईटी गिरा है. निफ्टी पर अडानी एंटरप्राइजेस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर बीपीसीएल, हिंडाल्को, टाटा स्टील, डॉ. रेड्डीज और यूपीएल टॉप लूजर्स रहे.
जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड 13% तक चढ़ा
जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड का शेयर मंगलवार को BSE Sensex पर 10 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 197.10 रुपये पर पहुंच गया. वहीं NSE Nifty पर यह 12.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 202.15 रुपये पर बंद हुआ. एक दिन पहले कंपनी ने ओडिशा में 300 MW का यूटिलिटी स्केल कैप्टिव रिन्युएबल एनर्जी प्रॉजेक्ट लगाने के लिए भारत की सबसे बड़ी रिन्युएबल एनर्जी कंपनी ReNew Power के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. इस प्रॉजेक्ट को जिंदल स्टेनलेस की जाजपुर फैसिलिटी में पावर सप्लाई के लिए लगाया जा रहा है.
वैश्विक बाजारों का कैसा रहा रुख
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में, जबकि जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को नुकसान में रहा था. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.24 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,139.07 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.