शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 145 अंक चढ़ा; यूको बैंक 15% उछला
पूरे दिन में सेंसेक्स ने 62,835.11 का उच्च स्तर और 62,591.28 का निम्न स्तर छुआ.
घरेलू शेयर बाजारों (Stock Markets) में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और BSE Sensex 144.61 अंकों के लाभ में रहा. देश में महंगाई दर में नरमी के साथ अमेरिका में मुद्रास्फीति में कमी आने से बाजार में मजबूती आई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 144.61 अंकों की तेजी के साथ 62,677.91 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 301.81 अंक तक चढ़ गया था.
पूरे दिन में सेंसेक्स ने 62,835.11 का उच्च स्तर और 62,591.28 का निम्न स्तर छुआ. सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं.
Nifty50
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 52.30 अंकों की बढ़त के साथ 18,660.30 पर बंद हुआ. निफ्टी पर एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 1.45 प्रतिशत निफ्टी रियल्टी चढ़ा है. निफ्टी पर हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी, यूपीएल, आयशर मोटर्स टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) टॉप लूजर्स रहे.
मजबूत क्रेडिट ग्रोथ और बढ़ती ब्याज दरों के बीच शुद्ध ब्याज मार्जिन में सुधार के कारण, बैंक निफ्टी ने पहली बार 44,000 का आंकड़ा पार किया. यह 44,151.8 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.
यूको बैंक 15% उछला
बीएसई पर यूको बैंक (UCO Bank) का शेयर 14.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33.30 रुपये और एनएसई पर 14.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 33.25 रुपये पर बंद हुआ है. बीएसई पर इसने दिन के कारोबार के दौरान 34.45 रुपये का स्तर भी छुआ, जो इसका 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है. यूको बैंक के शेयरों में लगातार 8वें दिन तेजी दर्ज की गई है.
वैश्विक बाजारों की चाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार में मंगलवार को तेजी रही थी. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 619.92 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.