अरबों की संपत्ति दान कर दुनिया की पहली सबसे बड़ी दानी महिला बनीं मैंकेजी
विश्व की चार शीर्ष अमीर महिलाओं में शुमार अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की तलाकशुदा पूर्व पत्नी मैकेंजी अब दुनिया की सबसे बड़ी दानदाता महिला बन चुकी हैं। 'गिविंग प्लेज' मुहिम से प्रेरित होकर वह अपनी आधी संपत्ति 18.45 अरब डॉलर (1.29 लाख करोड़ रुपये) दान करने जा रही हैं।
अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की तलाकशुदा पूर्व पत्नी मैकेंजी दुनिया की चौथी सबसे अमीर औरत मानी जाती हैं। वह अपनी आधी संपत्ति 18.45 अरब डॉलर (1.29 लाख करोड़ रुपये) दान करने जा रही हैं। बेजोस से अलग होने के बाद से मैकेंजी के पास अमेजन के चार फीसदी शेयर हैं, जिनकी कीमत 36.9 अरब डॉलर (2.58 लाख करोड़ रुपये) है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया की सबसे अमीर महिला 3.80 लाख करोड़ वाली लोरियल कंपनी की मालकिन फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स हैं, दूसरे नंबर पर 3.24 लाख करोड़ वाली वॉलमार्ट कंपनी की मालकिन एलाइके वॉल्टन और तीसरे नंबर पर 2.77 लाख करोड़ की मालकिन जैकलीन मार्स हैं।
इस अमीर दंपति की अपनी शादी के 25 साल पूरे होने पर अभी इसी साल अप्रैल में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोफ की मैकेंजी से तलाक प्रक्रिया पूरी हुई है। 2.52 लाख करोड़ के शेयर लेकर मैकेंजी ने 75 प्रितशत शेयर और अपने हिस्से के वोटिंग राइट्स बेजोस को दे दिए। बेजोस और मैकेंजी के पास 16 प्रतिशत शेयर थे। अब उनमें से चार प्रतिशत शेयर मैकेंजी के पास हैं।
जेफ बेजोस ने साल 1993 में मैकेंजी से शादी की थी। जेफ और मैकेंजी के चार बच्चे भी हैं। जेफ और मैक की मुलाकात कॉलेज के दौरान हुई। दोनों ने एक साथ एक इनवेंस्टमेंट फर्म में काम किया। दोनों ने वर्ष 1993 में शादी की और 1994 में वॉशिंगटन के शहर सिएटल में शिफ्ट हो गए। उसी साल जेफ बेजोस ने अमेजन की शुरुआत की थी।
अब तलाकशुदा मैकेंजी ने गिविंग प्लेज मुहिम से प्रेरित होकर अपनी आधी संपत्ति जैसी बड़ी रकम दान करने का फैसला लिया है। वर्ष 2010 में गिविंग प्लेज मुहिम की शुरुआत वॉरेन बफे, बिल गेट्स और मिलिंडा गेट्स ने की थी। उनका कहना है कि 'मैं वॉशिंगटन पोस्ट, ब्लू ऑरिजिन और 5 फीसदी अपने ऐमजॉन का स्टॉक एवं वोटिंग कंट्रोल छोड़कर खुश हूं। मैं ऐसा जेफ को इन अविश्वनीय कंपनियों को सही तरीके से चलाने और उनका समर्थन करने के लिए कर रही हूं। मैं खुद के प्लान को लेकर भी एक्साइटिड हूं। मैं अपने अतीत के लिए कृतज्ञ हूं और भविष्य को लेकर आशान्वित हूं। परोपकार के प्रति मेरा नजरिया हमेशा विचारशील रहेगा। मैं इसके लिए वक्त दूंगी, प्रयास और परवाह करती रहूंगी लेकिन इंतजार नहीं करूंगी।'
विश्व के इन शीर्ष अमीरों की दास्तान बड़ी रोचक है। हाल ही में जेफ बेजोस को अमेरिका का सबसे बड़ा दानदाता घोषित किया जा चुका है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को भी अमीरों की दान देने की प्रतिस्पर्धा में पीछे छोड़ दिया है। पिछले साल उन्होंने समाज की भलाई के लिए सबसे ज्यादा 14,200 करोड़ रुपए दान कर दिए थे। इस तरह कभी सामाजिक कार्यों में पीछे रहने की आलोचना झेलने वाले लंबे समय से दुनिया के सबसे अमीर (कुल नेटवर्थ 9.65 लाख करोड़ रुपये) जेफ बेजोस 'बेजोस डे-वन फंड' लांच कर जरूरतमंदों के सबसे बड़े मददगार बन गए।
यह भी पढ़ें: मजदूर परिवार से आने वाली केरल की अकेली महिला सांसद राम्या हरिदास