ये हैं दुनिया की 5 सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज

दुनियाभर में आज भी उच्च शिक्षा के जो पुराने केंद्र बरकरार हैं वे अपनी विरासत को बनाए रखने के साथ आधुनिक तौर-तरीकों को अपनाने में भी सफल रहे हैं. गलाकाट प्रतिस्पर्धा के दौर में भी इस वैश्विकरण के दौरान उन्होंने अपनी महत्ता बरकरार रखी है.

ये हैं दुनिया की 5 सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज

Saturday September 17, 2022,

4 min Read

दुनिया में उच्च शिक्षा के केंद्र सैकड़ों सालों से हैं और कुछ तो हजार साल भी पुराने माने जाते हैं. हालांकि, उच्च शिक्षा के ऐसे सभी केंद्र सैकड़ों सालों के सफर को पूरा नहीं कर पाते हैं. दुनिया के कई सबसे पुराने विश्वविद्यालय बंद हो चुके हैं, स्वायत्त कॉलेजों में विभाजित हो गए हैं या फिर आधुनिकीकरण में अपनी पहचान खो चुके हैं.

दुनियाभर में आज भी उच्च शिक्षा के जो पुराने केंद्र बरकरार हैं वे अपनी विरासत को बनाए रखने के साथ आधुनिक तौर-तरीकों को अपनाने में भी सफल रहे हैं. गलाकाट प्रतिस्पर्धा के दौर में भी इस वैश्विकरण के दौरान उन्होंने अपनी महत्ता बरकरार रखी है.

आज हम आपको दुनिया की 5 ऐसी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज के बारे बताएंगे जो कि न सिर्फ पुरानी हैं बल्कि आज भी अपनी गुणवत्ता के कारण विभिन्न अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में जगह बनाने में कामयाब रहती हैं.

1. यूनिवर्सिटी ऑफ बोलोग्ना (इटली) – 1088

इटली की बोलोग्ना यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 1088 में हुई थी और यह कभी भी बंद नहीं हुई. इसे दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी होने का खिताब हासिल है. लैटिन भाषा में बोलोग्ना यूनिवर्सिटी का ध्येय वाक्य ‘शिक्षा देन वाली मां’ (Nourishing Mother of the Studies) है.

पहले यहां केवल डॉक्टरेट की पढ़ाई होती थी लेकिन अब यहां पर सभी लेवल पर अलग-अलग तरह के प्रोग्राम कराए जाते हैं. इसमें लगभग 87,760 छात्रों का नामांकन है, जिनमें से 6,400 विदेशी छात्र हैं. प्रसिद्ध पूर्व छात्रों में तीन पोप, कई व्यवसायी और कई इतालवी राजनेता शामिल हैं.

2. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड (ब्रिटेन) – 1096-1167

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के फाउंडेशन की सही डेट को लेकर विवाद है लेकिन वहां 1096 से पढ़ाई के सबूत मिलते हैं. यह यूनिवर्सिटी फिलहाल ग्लोबल रैंकिंग में 5वें स्थान पर है. यहां कुल स्टूडेंट्स की संख्या 24,300 है और दुनिया के सबसे बड़े यूनिवर्सिटी को चलाती है.

इसके एलुमनाई लिस्ट में ब्रिटेन के 28 प्रधानमंत्री, 20 कैंटरबरी के आर्कबिशप, 12 संत, 57 नोबल पुरस्कार विजेता हैं. महान वैज्ञानिक सर स्टीफन हॉकिंग भी इसके एलुमनाई थे.

3. यूनिवर्सिटी ऑफ सालामांका (स्पेन) – 1134

यूनिवर्सिटी ऑफ सालामांका की स्थापना 1134 में हुई थी और 1218 में मिले रॉयल चार्टर ने इसे स्पेन का सबसे पुराना शैक्षणिक संस्थान बना दिया. इससे पहले अब बंद हो चुका यूनिवर्सिटी ऑफ पेलेंसिया स्पेन का सबसे पुराना शैक्षणिक संस्थान था.

स्पेन की राजधानी मैड्रिड के पश्चिम में स्थित इस इंस्टीट्यूशन के 9 कैंपसों में 26,746 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. क्रिस्टोफर कोलंबस ने 15वीं सदी के अंत में भारत की यात्रा से पहले खर्च के लिए यहीं से रॉयल सपोर्ट हासिल किया था.

4. यूनिवर्सिटी ऑफ पैरिस (फ्रांस) – 1160-1250

यूनिवर्सिटी ऑफ पैरिस की स्थापना फ्रांस की राजधानी में 1160 और 1250 के बीच हुई थी. इसे यूरोप में स्थापित पहली यूनिवर्सिटी माना जाता है. हालांकि, फ्रांसीसी क्रांति (May 1789 – Nov 1799) के कारण 1793 से 1896 तक इसका संचालन बंद कर दिया गया था.

यूनिवर्सिटी ऑफ पैरिस को साल 1970 में 13 ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूशंस में बांट दिया गया था और सभी 13 इंस्टीट्यूशंस ने मूल यूनिवर्सिटी की गुणवत्ता को बरकरार रखा है. इन 13 में से सर्बोन यूनिवर्सिटी ग्लोबल रैंकिंग में 83वां स्थान रखती है.

5. यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज (ब्रिटेन) – 1209

यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज को साल 1209 में राजनीतिक विवाद के कारण यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड छोड़ने वाले स्कॉलर्स के एक ग्रुप ने स्थापित किया था. आज यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज का ग्लोबल रैंकिंग में 7वां स्थान है.

ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में कई परंपराएं समान हैं लेकिन दोनों के बीच एक स्वस्थ्य प्रतिद्वंदिता भी बनी रहती है. यह प्रतिद्वंदिता हर साल होने वाले बेहद लोकप्रिय बोट रेस इवेंट में चरम पर होती है. कैंब्रिज में करीब 23,247 स्टूडेंट्स हैं जिसमें से 5340 स्टूडेंट्स यूरोपीय संघ के बाहर से आते हैं.


Edited by Vishal Jaiswal