बचत खाते पर ब्याज देने में ये बैंक हैं सबसे फिसड्डी
इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं उन बैंकों के बारे में जो बचत खाते पर ब्याज देने के मामले में सबसे फिसड्डी हो चुके हैं...
बैंकिंग सुविधाओं का फायदा लेने की शुरुआत आमतौर पर बचत खाता (Savings Account) खुलवाकर होती है. लेकिन बचत खाते पर रिटर्न अब बेहद अच्छी स्थिति में नहीं है. देश में बचत खाते पर ब्याज दर लगातार गिर रही है. प्राइवेट सेक्टर के कुछ गिने-चुने बैंकों और स्मॉल फाइनेंस बैंकों को छोड़ दें तो बाकी बैंकों में बचत खाते पर ब्याज 4 प्रतिशत भी नहीं रह गया है. यहां तक कि कुछ बैंकों में तो यह 3 प्रतिशत से भी कम है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं उन बैंकों के बारे में जो बचत खाते पर ब्याज देने के मामले में सबसे फिसड्डी हो चुके हैं...
सिटी बैंक: सभी तरह के बचत खातों के लिए ब्याज दर 2.5% सालाना
SBI: बचत खाते पर ब्याज दर 2.70% सालाना
बैंक ऑफ महाराष्ट्र: बचत खाते पर ब्याज दर 2.75% सालाना
बैंक ऑफ बड़ौदा
बचत खाते पर ब्याज दर इस तरह है-
- 100 करोड़ रुपये से कम की जमा पर 2.75% सालाना
- 100 करोड़ और इससे ज्यादा लेकिन 200 करोड़ रुपये से कम की जमा पर 2.90% सालाना
- 200 करोड़ और इससे ज्यादा लेकिन 500 करोड़ रुपये से कम की जमा पर 3.05% सालाना
- 500 करोड़ और इससे ज्यादा जमा पर 3.35% सालाना
पंजाब नेशनल बैंक
- बचत खाते में 10 लाख रुपये से कम सेविंग फंड अकाउंट बैलेंस के लिए 2.70% सालाना
- 10 लाख रुपये और इससे ज्यादा के बैलेंस के लिए 2.75% सालाना
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- बचत खाते में 10 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 2.90% सालाना
- 10 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर 2.75% सालाना
बैंक ऑफ इंडिया
- बचत खाते में 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 2.75% सालाना
- 1 लाख रुपये से ज्यादा के बैलेंस पर 2.90% सालाना
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- बचत खाते में 50 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 2.75% सालाना
- 50 लाख से 100 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर 2.90% सालाना
- 100 करोड़ से 500 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर 3.10% सालाना
- 500 करोड़ से 1000 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर 3.40% सालाना
- 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैलेंस पर 3.55% सालाना
केनरा बैंक
- बचत खाते में 100 करोड़ रुपये से कम बैलेंस पर 2.90%
- 100 करोड़ से ज्यादा लेकिन 500 करोड़ रुपये से कम बैलेंस पर 3.05%
- 500 करोड़ से ज्यादा लेकिन 1000 करोड़ रुपये से कम बैलेंस पर 3.35% सालाना
- 1000 करोड़ से ज्यादा के बैलेंस पर 3.50% सालाना
इंडियन बैंक
- बचत खाते में 10 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 2.75% सालाना
- 10 लाख से ज्यादा लेकिन 200 करोड़ रुपये से कम बैलेंस पर 2.80% सालाना
- 200 करोड़ और इससे ज्यादा बैलेंस पर 2.90% सालाना
ICICI Bank और HDFC Bank
- बचत खाते में 50 लाख रुपये से कम की जमा पर 3% सालाना
- 50 लाख रुपये या उससे अधिक की जमा पर 3.50% सालाना
(नोट: बचत खाते पर ब्याज दर से जुड़ी डिटेल बैंकों की वेबसाइट से जुटाई गई है.)