इस पेनी स्टॉक ने दिया 25000% का रिटर्न, लेकिन ऐसे शेयरों का एक कड़वा सच भी जान लीजिए
राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने डेढ़ साल में निवेशकों के पैसे 257 गुना तक बढ़ा दिए हैं. अक्टूबर 2021 में इस शेयर की कीमत सिर्फ 35 पैसे थी. 9 मार्च को कंपनी का शेयर 89.75 रुपये यानी करीब 90 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था.
हाइलाइट्स
राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने डेढ़ साल में निवेशकों के पैसे 257 गुना तक बढ़ा दिए हैं.
अक्टूबर 2021 में इस शेयर की कीमत सिर्फ 35 पैसे थी.
9 मार्च को कंपनी का शेयर 89.75 रुपये यानी करीब 90 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था.
पिछले डेढ़ साल में इस कंपनी का शेयर करीब 18,000 फीसदी चढ़ा है.
पिछले कुछ महीनों से शेयर बाजार (Share Market) में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्हें नुकसान हुआ है और वह कहने लगे हैं कि शेयर बाजार से तो बस नुकसान ही होता है. खैर, ये कहना सही नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत सारे शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Stock) भी दिए हैं. कई तो पेनी स्टॉक हैं, जिन्होंने निवेशकों को खूब पैसा कमाकर (Multibagger Penny Stock) दिए हैं. ऐसा ही एक शेयर है राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Raj Rayon Industries Ltd) का, जो कभी एक पेनी स्टॉक (Penny Stock) हुआ करता था. इसने पिछले 17 महीनों यानी डेढ़ साल में निवेशकों के पैसे 257 गुना तक बढ़ा दिए हैं.
कितना दिया रिटर्न?
अक्टूबर 2021 में इस शेयर की कीमत सिर्फ 35 पैसे थी. यानी यह शेयर उस वक्त सिर्फ एक पेनी स्टॉक हुआ करता था, लेकिन आज इस शेयर की कीमत 65 रुपये के करीब है. इस तरह देखा जाए तो पिछले डेढ़ साल में इस कंपनी का शेयर करीब 18,000 फीसदी यानी लगभग 185 गुना चढ़ गया है. ऐसे में अगर किसी ने अक्टूबर 2021 में इस शेयर में 1 लाख रुपये डाले होंगे तो आज उसके पैसे 1.85 करोड़ रुपये हो गए होंगे.
पिछले कुछ दिनों से आ रही है गिरावट
इसी महीने 9 मार्च को कंपनी का शेयर 89.75 रुपये यानी करीब 90 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था. अभी शेयर की कीमत 65 रुपये के करीब है. यानी करीब 20 दिनों में शेयर की कीमत 27.70 फीसदी यानी करीब 25 रुपये गिर गई है. अगर 9 मार्च के हिसाब से देखें तो इस शेयर ने निवेशकों को करीब 25,000 फीसदी का रिटर्न दिया था. यानी अक्टूबर में पैसे लगाकर जिसने 9 मार्च को पैसे निकाल लिए होंगे, उसके पैसे करीब 257 गुना बढ़ चुके होंगे.
जानिए क्या होते हैं पेनी स्टॉक्स?
पेनी स्टॉक्स वह शेयर होते है, जिनकी कीमत बहुत ही कम होती है. अमूमन 10 रुपये से कम के शेयर को पेनी स्टॉक कहा जाता है. बहुत कम कीमत होने की वजह से ही इन शेयरों को भंगार शेयर या चवन्नी शेयर कहा जाता है. हालांकि, इन शेयरों में लिक्विडिटी काफी कम होती है, क्योंकि कीमत कम होने की वजह से लोग कम पैसों में बहुत अधिक शेयर खरीद लेते हैं.
पेनी स्टॉक में पैसे लगाने चाहिए या नहीं?
वैसे तो बहुत से लोग पेनी स्टॉक में सिर्फ उसकी सस्ती कीमत देखकर ही पैसा लगा देते हैं. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आपको ऐसा करने से नुकसान झेलना पड़ सकता है. पेनी स्टॉक में निवेश करना बहुत ही जोखिम का सौदा हो सकता है. पेनी स्टॉक्स में तगड़ा रिटर्न भी देखने को मिलता है, लेकिन इनमें ही तगड़ा नुकसान भी होता है. अगर आप किसी पेनी स्टॉक में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको शेयर की कीमत या उसके रिटर्न को देखकर उसमें पैसे नहीं लगाने चाहिए. पेनी स्टॉक में पैसे लगाने से पहले कंपनी की अच्छे से फंडामेंटल एनालिसिस करें. पता करें कंपनी का बिजनस कैसा चल रहा है, उसका मैनेजमेंट कैसा है, उसके फ्यूचर प्लान क्या हैं, कंपनी पर कर्ज तो नहीं आदि. अगर सारी बातें सही हों तभी पेनी स्टॉक में पैसे लगाएं.
आसानी से ऑपरेट हो सकते हैं पेनी स्टॉक
पेनी स्टॉक में निवेश से पहले आपको ये समझना होगा कि किसी शेयर की कीमत क्यों बढ़ती है. जब किसी शेयर की मांग काफी बढ़ जाती है तो उसकी कीमत खुद-ब-खुद बढ़ने लगती है. पेनी स्टॉक्स की कीमत बहुत ही कम होने की वजह से कई बार इन्हें ऑपरेट करना आसान हो जाता है. बता दें कि हर्षद मेहता ने भी शुरुआत में पेनी स्टॉक्स को ऑपरेट कर के उनकी कीमत बढ़ाई थी और जब दाम अधिक हो गए तो उन्हें बेचकर मुनाफा कमा लिया. यानी अगर कंपनी के प्रमोटर्स ही शेयरों को भारी मात्रा में खरीदने लगें तो उनकी कीमत चढ़ने लगेगी. ऐसे में लोगों को लगेगा कि शेयर की वैल्यू बढ़ रही है, जबकि उसकी कीमत गलत तरीके से बढ़ाई जा रही होगी. ऐसी स्थिति में हमेशा रिटेल निवेशकों को नुकसान होता है. इसलिए पेनी स्टॉक में निवेश करते वक्त आपको अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत होती है.
ऐसे पेनी स्टॉक में कभी ना लगाएं पैसे
अगर किसी पेनी स्टॉक में बार-बार अपर या लोअर सर्किट लगता है तो उससे बचकर ही रहें. ऐसे शेयर आपको तगड़ा रिटर्न तो दिखा देंगे, लेकिन लगातार सर्किट लगने की वजह से आप इन शेयरों में बेच नहीं पाएंगे, जिससे नुकसान होगा. अगर आपने किसी पेनी स्टॉक में पैसे लगाए हैं तो आपने जो टारगेट सेट किया है, वह हासिल होते ही शेयर से बाहर निकल जाएं. अगर ज्यादा लालच करेंगे तो हो सकता है आपने जो पैसे लगाए हैं उस पर रिटर्न के बजाय नुकसान होना शुरू हो जाए.