बच्चों के दिल से गणित का खौफ भगा रही हैं हरियाणा की ये शिक्षिका, बड़ा रोचक है इनके पढ़ाने का तरीका
स्कूलों में आमतौर पर देखा गया है कि तमाम बच्चे गणित सीखने से घबराते हैं, ऐसे में उन बच्चों के लिए गणित विषय को लेकर आगे बढ़ना मुश्किल हो जाता है। लेकिन गणित के प्रति बच्चों की रुचि को को बढ़ाने के लिए अगर इसके सिखाने के तरीकों को ही रोचक कर दिया जाए तो यहाँ बात आसानी से बन सकती है।
ऐसा ही काम कर रही हैं हरियाणा की शिक्षिका ममता पालीवाल। ममता ने कुछ ऐसे तरीके और कुछ खास गेम्स विकसित किए हैं जीके जरिये वे बच्चों के भीतर गणित को लेकर दिलचस्पी पैदा कर रही है। आज ऑनलाइन क्लास के दौर में भी ये बच्चे अब बड़े मजे के साथ गणित सीख रहे हैं।
गणित को बनाया रोचक
हरियाणा के भिवानी की रहने वाली ममता ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि कोरोना काल के दौरान सभी घरों में रहने को मजबूर हैं और ऐसे में बच्चों को क्लासरूम का माहौल उपलब्ध करा पाना एक बड़ी समस्या साबित हो रही है। ममता कहती हैं कि जब उन्हें सरकार की तरफ से बेहतर वेतन मिलता है तो ऐसे परिस्थिति में यह उनकी ज़िम्मेदारी बन जाती है कि वे बच्चों के लिए कुछ खास काम करें।
ममता ने कोरोना काल के दौरान ही बच्चों की शिक्षा को रोचक बनाने के लिए कुछ खास खेल तैयार किए हैं, जिनके जरिये अब बच्चे बड़े ही रोचक तरीकों के साथ गणित सीख रहे हैं। आलम यह हैं कि ममता के छात्रा आज उनसे प्रेरणा लेकर भविष्य में खुद शिक्षक बनने का सपना देखा रहे हैं और वे सभी भी ममता की ही तरह रोचक ढंग से शिक्षा देना चाहते हैं।
ममता के अनुसार अक्सर देखा गया है कि गणित को लेकर बच्चे पहले ही डर से घिर जाते हैं कि उनसे नहीं हो पाएगा, ऐसे में बतौर टीचर यह उनका फर्ज़ बनता था कि वे बच्चों के भीतर से उस डर को निकालने का काम करें। ममता ने अपने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए गणित विषय को ही मजेदार और रोचक ढंग से बच्चों को पढ़ाने का निर्णय लिया।
राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
गणित को लेकर ममता ने कुछ खास गेम्स बनाए और उन्होने बच्चों के सामने उन्हें पेश किया। बच्चों को वो गेम्स बेहद पसंद आए और गणित के प्रति उनकी रुचि बढ़नी शुरू हो गयी। अब ममता का मानना है कि उन्होने बच्चों के मन से गणित के डर को काफी हद तक दूर करने में सफलता हासिल कर ली है। ममता ने गणित के समीकरण और 3D शेप आदि से जुड़े हुए खेल तैयार किए हैं, जहां बच्चे इन खेलों को जीतने के लिए उस टॉपिक को अधिक से अधिक समझना पसंद करते हैं।
बच्चों की दिलचस्पी गणित में अधिक से अधिक बढ़ सके इसके लिए ममता ने ये वीडियो गेम्स तैयार करवाए हैं, जहां छात्रों को ये गेम्स जीतने के लिए भी गणित के सवालों को हल करना होता है। स्कूल के छात्रों के लिए लगातार इनोवेशन कर रही ममता को स्कूल के स्टाफ और छात्रों के परिजनों से लगातार सराहना मिलती रहती है। अपने इस काम के लिए ममता को हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
Edited by Ranjana Tripathi