Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

इस कंपनी के डिलीवरी पार्टनर्स को इस साल लोगों ने दिए 3 करोड़ रुपये के टिप

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के एक यूजर ने सितंबर के महीने में 517 ऑर्डर दिए, जो औसतन रोजाना 17 ऑर्डर निकलते हैं. एक अन्य मामले में, चेन्नई के एक यूजर ने केवल तीन ऑर्डर में डंज़ो से लगभग 45,000 रुपये मूल्य की फेरेरो रोचर चॉकलेट का ऑर्डर दिया.

इस कंपनी के डिलीवरी पार्टनर्स को इस साल लोगों ने दिए 3 करोड़ रुपये के टिप

Friday December 23, 2022 , 2 min Read

क्विक कॉमर्स कंपनी डंजो Dunzo को इस साल कस्टमर्स से 3 करोड़ रुपये टिप के रूप में मिले हैं. कंपनी ने अपनी वार्षिक इंडिया शॉप्स रिपोर्ट, 2022 में इसकी जानकारी दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के एक यूजर ने सितंबर के महीने में 517 ऑर्डर दिए, जो औसतन रोजाना 17 ऑर्डर निकलते हैं. एक अन्य मामले में, चेन्नई के एक यूजर ने केवल तीन ऑर्डर में डंज़ो से लगभग 45,000 रुपये मूल्य की फेरेरो रोचर चॉकलेट का ऑर्डर दिया.

Dunzo पर हर शहर में सबसे अधिक ऑर्डर किए जाने वाले आइटम के रूप में दूध शीर्ष स्थान पर रहा. इस बीच, जहां तक सब्जियों की बात है, प्याज, आलू और टमाटर ऐप पर लगातार दूसरे साल सभी शहरों में सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली सब्जियां थीं. फलों में केले ग्राहकों की पहली पसंद थे.

डंजो की रिपोर्ट के अनुसार, अन्य पॉपुलर आइटमों में आटा शामिल रहा. रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की तुलना में चेन्नई के लोगों ने लगभग दोगुना ऑर्डर किया.

दूसरी ओर मुंबई ने दिल्ली की तुलना में कंडोम और ल्यूब्रिकेंट्स के लिए तीन गुना अधिक ऑर्डर दर्ज किए. हालांकि, दिल्ली ने चेन्नई की तुलना में कंडोम के लिए तीन गुना अधिक ऑर्डर दर्ज किए. चेन्नई के लोगों ने दो गुना अधिक बेबी केयर आइटम का ऑर्डर दिया.

इसके अलावा, मुंबई ने चेन्नई की तुलना में पांच गुना अधिक रोलिंग पेपर का ऑर्डर दिया. चेन्नई ने पहले की तुलना में 2.2 गुना अधिक अगरबत्ती का ऑर्डर दिया. हालांकि, भारत की वित्तीय राजधानी ने दो मिनट से भी कम दूरी के स्टोर से सबसे अधिक ऑर्डर दिए और आधी रात के बाद सबसे अधिक ऑर्डर दिए.

बता दें कि, इस साल की शुरुआत में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल ने किराना सामान के ऑनलाइन डिलीवरी कारोबार में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के लिए डंजो में 25.8 फीसदी हिस्सेदारी करीब 1,488 करोड़ रुपये में खरीदी थी.

इसके अलावा जनवरी में ही कंपनी ने करीब 20 अरब रुपये जुटाए थे जिससे उसकी वैल्यूएशन करीब 65 अरब रुपये हो गई थी. पिछले महीने ब्लैकसॉयल इंडिया से उसने 50 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की थी.


Edited by Vishal Jaiswal