Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Indicorns: Titan Capital ने जारी की भारत के सबसे ज़्यादा मुनाफ़े वाले स्टार्टअप्स की लिस्ट

Snapdeal और Titan Capital के को-फाउंडर कुणाल बहल ने हाल ही में YourStory की फाउंडर और सीईओ श्रद्धा शर्मा के साथ TechSparks 2024 के मंच पर इंडिकॉर्न्स के लॉन्च की घोषणा की थी. यह भारत के सबसे ज़्यादा मुनाफ़े वाले स्टार्टअप्स का अपनी तरह का पहला इंडेक्स है.

Indicorns: Titan Capital ने जारी की भारत के सबसे ज़्यादा मुनाफ़े वाले स्टार्टअप्स की लिस्ट

Monday September 30, 2024 , 3 min Read

कुणाल बहल और रोहित बंसल के नेतृत्व वाली भारत की अग्रणी सीड स्टेज वेंचर कैपिटल फर्म टाइटन कैपिटल (Titan Capital) ने आधिकारिक तौर पर Indicorns लिस्ट को लॉन्च कर दिया है. यह भारत के सबसे ज़्यादा मुनाफ़े वाले स्टार्टअप्स (India’s Most Profitable Startups) का अपनी तरह का पहला इंडेक्स है.

Snapdealऔर Titan Capital के को-फाउंडर कुणाल बहल ने हाल ही में YourStory की फाउंडर और सीईओ श्रद्धा शर्मा के साथ TechSparks 2024 के मंच पर इंडिकॉर्न्स लिस्ट को लॉन्च किया था.

TechSparks — YourStory की सालाना आयोजित होने वाली फ्लैगशिप स्टार्टअप-टेक इवेंट है, ये इसका 15वां संस्करण था.

टाइटन कैपिटल द्वारा जारी इंडिकॉर्न्स लिस्ट में उन नई कंपनियों को जगह मिली है, जिन्होंने न केवल ₹100 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया है, बल्कि मुनाफ़े में भी बढ़ोतरी दर्ज की है.

इंडिकॉर्न्स के लॉन्च पर बोलते हुए, Titan Capital के को-फाउंडर कुणाल बहल ने कहा, “यह भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए एक परिवर्तनकारी पल है. इंडिकॉर्न्स लिस्ट में उन कंपनियों को जगह मिली है, जिन्होंने न केवल मुनाफ़ा हासिल करने में उत्कृष्टता हासिल की है, बल्कि सतत विकास को प्राथमिकता देकर भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य को आकार दे रही हैं. यह लिस्ट वैल्यूएशन से परे जाती है और इस बात पर प्रकाश डालती है कि वास्तव में क्या मायने रखता है — ऐसे सस्टेनेबल बिजनेस खड़े करना जो समय की कसौटी पर खरे उतर सकें.”

Kunal Bahl, Co-founder, Titan Capital, speaking on the launch of Indicorns

YourStory के फ्लैगशिप स्टार्टअप-टेक इवेंट TechSparks के मंच पर, Titan Capital के को-फाउंडर कुणाल बहल

इंडिकॉर्न्स की मुख्य विशेषताएं

सिर्फ़ वैल्यूएशन माइलस्टोन का जश्न मनाने से हटकर, इंडिकॉर्न्स को उनकी लॉन्ग-टर्म सस्टेनेबिलिटी, मुनाफ़े और भारत में इनोवेशन की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पहचाना जाता है. सामूहिक रूप से, वित्त वर्ष 23 तक, इन 186 इंडिकॉर्न्स ने ₹1,06,040 करोड़ का प्रभावशाली मिलाजुला रेवेन्यू और ₹8,615 करोड़ का संचयी लाभ अर्जित किया है. इंडिकॉर्न्स ने अब तक 92,771 से अधिक लोगों को रोज़गार दिया है.

इस साल के इंडिकॉर्न्स की मुख्य विशेषताएं हैं:

● क्षेत्रीय प्रभुत्व: बेंगलुरु 48 इंडिकॉर्न के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर है, इसके बाद दिल्ली एनसीआर (46) और मुंबई (45) दूसरे स्थान पर है.

● ग्रोथ माइलस्टोन: 14 स्टार्टअप 5 साल से कम समय में इंडिकॉर्न का दर्जा हासिल कर चुके हैं, 103 स्टार्टअप 10 साल के भीतर और 69 स्टार्टअप 15 साल में इंडिकॉर्न क्लब में शामिल होने में कामयाब रहे हैं.

● क्षेत्र विविधता: इंडिकॉर्न लहर को आगे बढ़ाने वाले प्रमुख उद्योगों में फिनटेक (35 स्टार्टअप), ई-कॉमर्स (18 स्टार्टअप) और लॉजिस्टिक्स (18 स्टार्टअप) शामिल हैं.

● उल्लेखनीय कंपनियाँ: Ofbusiness, Zerodha, Infra.Market, Mamaearth और Groww जैसे प्रमुख नामों ने 2024 की इंडिकॉर्न्स लिस्ट में जगह बनाई है.

टाइटन कैपिटल के अनुसार, इंडिकॉर्न्स लिस्ट के लिए उपरोक्त डेटा ग्लोबल प्राइवेट मार्केट डेटा प्लेटफ़ॉर्म Tracxn से लिया गया है.

अपनी स्थापना के बाद से, टाइटन कैपिटल ने Mamaearth, Ola, Razorpay, Urban Company, Shadowfax, Credgenics, OfBusiness, GIVA Jewellery समेत 250 से अधिक स्टार्टअप में निवेश किया है.

यह भी पढ़ें
फिनटेक स्टार्टअप BASIC Home Loan ने सीरीज़-बी फंडिंग में जुटाए 87.5 करोड़ रुपये