दो ऑस्कर और 6 नेशनल अवार्ड जीतने वाले ए आर रहमान का आज जन्मदिन है, जानिए उनके जीवन के कुछ खास पहलू
संगीत की दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार ए आर रहमान का हर गाना क्यों हो जाता है चार्टबस्टर?
दो ऑस्कर, एक गोल्डेन ग्लोब और 6 नेशनल अवार्ड जीत चुके रहमान का हर गाना चार्टबस्टर होता है। संगीत के इस बड़े सुपरस्टार का आज जन्मदिन है।
देश को संगीत में तकनीक का भरपूर मिश्रण देने वाले और भारत में म्यूजिक का ऑस्कर लाने वाले एआर रहमान का आज जन्मदिन है। रहमान के पिता आर के शेखर तमिल और मलयालम फिल्म्स के म्यूजिक डायरेक्टर थे, लेकिन जब रहमान 9 साल के थे तब उनके पिता का देहांत हो गया।
पिता की मौत के बाद रहमान के लिए सब कुछ कतई आसान नहीं रहा। घर का खर्च चलाने के लिए उनकी माँ ने पिता के वाद्य यत्रों को किराए पर देना शुरू कर दिया। रहमान को घर चलाने के लिए काम भी करना पड़ता था, जिसके चलते वे अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं थे, अंततः उन्हे इसी के चलते कई स्कूल बदलने भी पड़े, जिसके कुछ समय बाद रहमान ने म्यूजिक को पूरी तरह अपनाते हुए स्कूल ड्रॉप कर दिया।
रहमान ने अपने शुरुआती दिनों में कई वाद्य यत्रों पर पकड़ हासिल की, जिसके बाद रहमान ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक एक म्यूजिक बैंड भी स्थापित किया।
रहमान ने महज 11 साल की उम्र में मलयालम संगीतकार एमके अर्जुन के लिए ऑर्केस्ट्रा बजाना शुरू कर दिया था। इसके बाद रहमान को बेहद कम समय के भीतर एमएस विश्वनाथन, इल्लैराजा, रमेश नायडू और राज कोटी के साथ काम करना शुरू कर दिया। रहमान ने 23 साल की उम्र में इस्लाम धर्म अपना लिया, तक तक रहमान को एएस दिलीप कुमार के नाम से जाना जाता था।
करियर के शुरुआती दौर में रहमान ने जिंगल और विज्ञापन पर काम किया। रहमान को बड़ा ब्रेक मिला 1992 में, जब दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम ने अपनी तमिल फिल्म रोज़ा के लिए रहमान से संपर्क किया, वहीं रहमान ने फिल्म बॉम्बे में भी मणिरत्नम के साथ काम किया, जिसके साउंडट्रैक की डेढ़ करोड़ कैसेट्स बिकी थीं। रहमान की फिल्म ताल और दिल से का साउंडट्रैक भी लोगों के दिल में घर कर गया।
रहमान ने इंडस्ट्री के सभी दिग्गज गीतकारों और गायकों के साथ काम किया। साल 2008 में आई फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर्स के लिए रहमान को दो ऑस्कर और एक गोल्डेन ग्लोब अवार्ड मिला।
एआर रहमान का हर गाना चार्टबस्टर होता है, कई दिनों तक ट्रेंड करता है। रहमान को अब तक 159 बार अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया जा चुका है, जिसमें से उन्होने 136 बार अवार्ड जीते हैं। साल 2018 तक रहमान ने 6 नेशनल फिल्म अवार्ड और 15 फिल्मफेयर अवार्ड भी जीते हैं। रहमान को कई विश्व विद्यालयों से मानद डॉक्ट्रेट भी मिल चुकी है।