लॉकडाउन की गाज गिरी इस टीवी एक्टर पर, सोशल मीडिया के माध्यम से लगाई मदद की गुहार, बोले ‘मैं जीना चाहता हूं...’
टेलीविजन शो ‘बेगुसराय’ में काम करने वाले एक्टर राजेश करीर ने फेसबुक पर एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए फायनेंशियल हेल्प मांगी है।
"टीवी एक्टर राजेश करीर, जिन्होंने ‘बेगुसराय’ शो में अभिनेत्री शिवांगी जोशी के पिता की भूमिका निभाई थी, ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है जिसमें वह वित्तीय मदद के लिए अनुरोध करते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे 300-400 रुपये का योगदान दें, ताकि वह पंजाब लौट सकें और कुछ काम कर सकें।"
कोरोनावायरस के इस समय में लॉकडाउन ने जिस तरह लोगों की आर्थिक आमदनी के सारे रास्ते बंद कर दिये हैं, वो देखना बेहद दुखद है। इसी बीच टीवी एक्टर राजेश करीर का वीडियो, इस आपदा का क्रूर सच सामने ला रहा है। करीर ने &टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘बेगुसराय’ में अभिनेत्री शिवांगी जोशी के पिता की भूमिका निभाई थी। हाल ही में करीर ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वित्तीय मदद के लिए अनुरोध करते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे 300-400 रुपये का योगदान दें, ताकि वह पंजाब लौट सकें और कुछ काम कर सकें।
फेसबुक पर शेयर किए गए एक वीडियो में, करीर ने कहा कि कई लोग उन्हें उनके शोज से पहचान सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा,
“बात ये है कि… अगर शर्म करुंगा तो ये ज़िंदगी बहुत भारी पड़ने वाली है… बस इतनी ही गुज़ारिश करना चाहता हूँ आप लोगों से, कि मुझे मदद की बहुत सख्त जरुरत है। हालात बहुत ही नाज़ुक बने हुए हैं हमारे।”
करीर ने ये भी कहा, कि वह पिछले 15-16 वर्षों से मुंबई में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। हालांकि कुछ समय से उनके पास काम नहीं है, लेकिन पिछले दो या तीन महीने उनके लिए विशेष रूप से कठिन रहे हैं।
राजेश ने भावनात्मक अल्फाजों में कहा,
“आप लोगों से मेरी ये विनम्र विनती है कि आप भलें ही 300-400 रुपये दें। इतनी अगर आप लोग मदद करेंगे तो... क्योंकि शूटिंग कब शुरू होगी, कब ना हो, कुछ पता नहीं। मुझे काम मिले ना मिले, कुछ पता नहीं है। लाइफ एकदम ब्लॉक सी हो गई है। कुछ समझ नहीं आ रहा। मैं जीना चाहता हूं।”
करीर ने वीडियो देखने वालों से आग्रह किया कि वे कम से कम 300-400 रुपये देकर उनकी मदद करें, ताकि वह पंजाब में अपने होमटाउन लौटने के लिए पर्याप्त धन जुटा सकें। "कृपया, कृपया मेरी मदद करें", उन्होंने अपील की, यह कहते हुए कि उन्हें वहां कुछ काम मिल जाएगा।
आपको बता दें कि ‘बेगुसराय’ शो 2015-2016 में &टीवी पर प्रसारित हुआ था, जिसमें श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह ने भी अभिनय किया था।