आज से शेयर बाजार में हो रहीं 2 बड़ी चीजें, एक का कनेक्शन अडानी से, दूसरा आपको देगा तगड़ा फायदा
आज से ही अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ खुल रहा है. इसके जरिए कंपनी एंकर निवेशकों से पहले ही 6 हजार करोड़ रुपये जुटा चुकी है. आज से ही एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर T+1 नियम लागू होगा.
आज का दिन शेयर बाजार (Share Market) के लिए बहुत ही अहम है. आज मार्केट में दो बड़ी चीजें हो रही हैं. पहला है आज से ही अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ (Adani Enterprises FPO) खुल रहा है और दूसरा है आज से शेयर बाजार में टी+1 सेटलमेंट (T+1 Settlement) का लागू होना. हालांकि, आज का दिन गौतम अडानी (Gautam Adani) और अडानी ग्रुप (Adani Group) के लिए थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि कंपनी के खिलाफ आई एक रिपोर्ट (Hindenburg Research) के चलते ग्रुप की हर कंपनी के शेयर बुरी तरह टूटे हैं.
आज से शुरू हो रहा है टी+1 सेटलमेंट सिस्टम
27 जनवरी यानी आज से एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर T+1 नियम लागू होगा. T+1 के नियम को पहले ही दौर में पूरी तरह से लागू नहीं किया जाएगा. इसे चरण दर चरण लागू करने की योजना है. सेबी ने इसे लेकर कहा था कि एनएसई और बीएसई जैसे एक्सचेंज इस नियम को सारी कंपनियों के शेयरों की ट्रेडिंग पर एक साथ ना लगाकर कुछ चुनिंदा शेयरों पर भी लगा सकते हैं.
मौजूदा समय में स्टॉक एक्सचेंज T+2 की व्यवस्था के तहत ट्रेडिंग करते हैं. इसमें अगर आपने आज कोई शेयर खरीदा है तो वह दो कारोबारी दिन के बाद आपके डीमैट खाते में आएगा. नई व्यवस्था के तहत ट्रेडिंग के अगले ही दिन सौदे का निपटान हो जाएगा. यानी 24 घंटों में ही सौदा सेटल हो जाएगा. इस तरह अगर आपने सोमवार को कोई शेयर खरीदा तो वह अगले ही दिन आपके खाते में आ जाएगा. वहीं शेयर बेचने के बाद अगले ही दिन पैसे आपके खाते में आ जाएंगे. इससे शेयर बाजार में लिक्विडिटी काफी बढ़ जाएगी और ट्रेडिंग की संख्या में भी तगड़ी तेजी देखने को मिलेगी.
आज से खुल रहा अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ
कंपनी का एफपीओ आज 27 जनवरी को खुल गया है और 31 जनवरी को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए इसमें निवेश करने का मौका सिर्फ 25 जनवरी को था. एंकर निवेशकों से कंपनी को अब तक करीब 6000 करोड़ रुपये मिल भी चुके हैं. यह एफपीओ करीब 20 हजार करोड़ रुपये का होगा. यह अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ हो सकता है. इससे पहले 2020 में यस बैंक करीब 15 हजार करोड़ का एफपीओ लाया था.
अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ का प्राइस बैंड 3112-3276 रुपये तय किया गया है. पिछले करीब महीने भर में कंपनी ने लगभग 12 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, इन दिनों शेयरों में गिरावट का दौर जारी है. एफपीओ किसी भी कंपनी के लिए पैसे जुटाने का एक तरीका होता है. जब कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होती है तो वह आईपीओ (IPO) लाती है. इसके तहत कंपनी की तरफ से बिल्कुल नए शेयर इश्यू किए जाते हैं. वहीं जब कोई कंपनी आईपीओ के बाद और अधिक शेयर जारी करना चाहती है तो वह एफपीओ लेकर आती है.