Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

फ्रॉड आधार ऑपरेटरों पर UIDAI की सख्त कार्रवाई, सैकड़ों ऑपरेटरों को किया सस्पेंड

यूआईडीएआई ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि गलत कार्यों में लिप्त पाए जाने वाले आधार सेंटर ऑपरेटरों पर जरूरी दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.

फ्रॉड आधार ऑपरेटरों पर UIDAI की सख्त कार्रवाई, सैकड़ों ऑपरेटरों को किया सस्पेंड

Wednesday March 22, 2023 , 2 min Read

हाइलाइट्स

पिछले साल 1.2 प्रतिशत आधार केंद्र ऑपरेटर निलंबित.

आधार केंद्र संचालकों पर जरूरी दंडात्मक कार्रवाई भी होगी.

प्रतिदिन एक मशीन पर किए जाने वाले पंजीकरण की संख्या सीमित की.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने दोषपूर्ण गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप में पिछले साल 1.2 प्रतिशत आधार केंद्र ऑपरेटरों को निलंबित कर दिया. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

यूआईडीएआई ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि गलत कार्यों में लिप्त पाए जाने वाले आधार सेंटर ऑपरेटरों पर जरूरी दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.

प्राधिकरण से जुड़े हुए करीब एक लाख संचालक आधार कार्ड बनाने के साथ ही धारकों के नाम में संशोधन और पता बदलने जैसी सेवाएं भी देते हैं.

इसके साथ ही यूआईडीएआई ने कहा कि उसने प्रतिदिन एक मशीन पर किए जाने वाले पंजीकरण की संख्या भी सीमित कर दी है. यह कदम आधार प्रणाली का संचालकों द्वारा दुरुपयोग रोकने की मंशा से उठाया गया है.

बयान में कहा गया, शरारती ऑपरेटरों को सिस्टम का दुरुपयोग करने से रोकने के लिए नामांकन मशीनों में जीपीएस फेंसिंग लगाई गई है. एक ऑपरेटर को यूआईडीएआई डेटा सेंटर के साथ नियमित रूप से नामांकन मशीन की साख को सत्यापित करने की आवश्यकता होती है और प्रति मशीन प्रति दिन केवल सीमित संख्या में नामांकन की अनुमति होती है.

बयान में आगे कहा गया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) टेक्नोलॉजी के अपग्रेडेशन, नई सुरक्षा सुविधाओं को जोड़कर और आधार इकोसिस्टम को मजबूत करके आधार इकोसिस्टम में लगातार विश्वसनीयता जोड़ रहा है.

यह भी पढ़ें
नॉन-डेयरी मार्केट में उतरेगी Amul; नेस्ले, ब्रिटानिया और ITC को टक्कर देने की तैयारी


Edited by Vishal Jaiswal