Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Budget 2023: छोटी बचत पर बड़ा ऐलान, डिपॉजिटर्स को यूं होगा फायदा

दो स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स को लेकर सौगात मिली. ये दो स्कीम्स हैं- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और मंथली इनकम स्कीम.

Budget 2023: छोटी बचत पर बड़ा ऐलान, डिपॉजिटर्स को यूं होगा फायदा

Wednesday February 01, 2023 , 3 min Read

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट (Union Budget 2023) पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए. बजट के दौरान व्यक्तिगत आयकर (Personal Income Tax) को लेकर तो घोषणाएं हुई हीं, साथ ही दो स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Small Savings Schemes) को लेकर भी सौगात मिली. ये दो स्कीम्स हैं- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme or SCSS) और मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme or MIS). बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने SCSS के तहत डिपॉजिट लिमिट को दोगुना कर 30 लाख रुपये करने और MIS के तहत डिपॉजिट लिमिट को 9 लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा.

सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के लिए अधिकतम डिपॉजिट की लिमिट 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की जाएगी. यह स्कीम 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए है. वैसे तो स्कीम के तहत 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र का व्यक्ति ही अकाउंट खुलवा सकता है, लेकिन अगर कोई नौकरीपेशा सीनियर सिटीजन 55 वर्ष या उससे ज्यादा आयु का है लेकिन 60 की उम्र पर नहीं पहुंचा है और सुपरएनुएशन या अन्य किसी वजह से रिटायर हो चुका है तो वह भी कुछ शर्तों के साथ SCSS अकाउंट खुलवाने के लिए पात्र होगा. इसके अलावा 50 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त रक्षा कर्मचारी भी कुछ शर्तों को पूरा कर SCSS में खाता खुलवा सकते हैं. एससीएसएस में निवेश केवल एक ही बार किया जा सकता है, जो मिनिमम 1000 रुपये से शुरू है. डिपॉजिटर, इंडीविजुअली या अपनी पत्नी/पति के साथ जॉइंट में एक से ज्यादा खाते भी रख सकता है. SCSS पर मौजूदा ब्याज दर 7.4% सालाना है.

मंथली इनकम स्कीम

बजट 2023 में मंथली इनकम स्कीम के तहत भी अधिकतम जमा की सीमा दोगुना कर 9 लाख रुपये किए जाने की घोषणा की गई. फिलहाल इस योजना के तहत सिंगल अकाउंट के मामले में अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. वहीं जॉइंट अकाउंट के मामले में यह सीमा 9 लाख रुपये है. लेकिन वित्त वर्ष 2023-24 से सिंगल अकाउंट के मामले में अधिकतम 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश किया जा सकेगा. MIS का मैच्‍योरिटी पीरियड 5 साल है. पोस्‍ट ऑफिस MIS में मिनिमम 1000 रुपये से अकाउंट खोला जा सकता है. मौजूदा ब्याज दर जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के लिए 7.1 प्रतिशत सालाना है.

महिला सम्मान बचत पत्र

वित्त मंत्री ने बजट में महिलाओं के लिए एक नई लघु बचत योजना शुरू करने का प्रस्ताव भी रखा. उन्होंने ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ लाने का ऐलान करते हुए कहा कि इस नई बचत योजना को दो साल के लिए लाया जा रहा है जिसमें किसी महिला या लड़की के नाम पर दो लाख रुपये तक का एक बार में निवेश किया जा सकता है. इस योजना के तहत 7.5 प्रतिशत की निश्चित दर से ब्याज मिलेगा. हालांकि, आंशिक निकासी का विकल्प भी मिलेगा.

सीतारमण ने यह भी कहा कि निवेशकों के लिए बिना दावा वाले शेयरों एवं भुगतान न किए गए लाभांश पर दोबारा दावा करने के लिए एक एकीकृत आयकर पोर्टल भी विकसित किया जाएगा. इस पोर्टल ‘निवेशक शिक्षण एवं संरक्षण कोष प्राधिकरण’ से निवेशक आसानी से दावा कर सकेंगे.