जेल में मर्डर के आरोप में सजा काट रहे शख्स ने दी हाईस्कूल की परीक्षा, प्रथम श्रेणी में हुआ उत्तीर्ण
कहते हैं जहां चाह वहां रहा और ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे 35 वर्षीय शिशुपाल का। शिशुपाल ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास करके ये साबित कर दिया है, कि यदि इच्छाशक्ति प्रबल है तो सफलता कभी भी कहीं भी हासिल की जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक शिशुपाल को छाता पुलिस ने 19 फरवरी 2015 को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया था और 12 फरवरी 2017 को अदालत ने उसे उम्र कैद की सजा सुनाई। शिशुपाल अकबरपुर छाता का रहने वाला है। सजा काट रहे शिशुपाल ने जेल में जाने के बाद जेल अधिकारियों को बताया कि उसने सिर्फ आठवीं तक पढ़ाई की है और अब वो जेल में रहते हुए अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहता है।
चार साल से जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे शिशुपाल को उच्च अधिकारियों की अनुमति के बाद हाईस्कूल की परीक्षा का फार्म भरवाया गया। शिशुपाल अपनी परीक्षा अच्छे से दे पाये, इसलिए उसे फिरोजाबाद जेल भेज दिया गया। पिछले दिनों शनिवार को जब माध्यमिक शिक्षा परिषद का परीक्षा का रिज़ल्ट आया तो मालूम चला कि शिशुपाल ने हाईस्कूल परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है और उसे कुल 61.67 प्रतिशत अंक मिले हैं।
अपने परिणाम का पता चलते ही शिशुपाल बहुत खुश हुआ। मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेन्द्र मैत्रेय ने बताया, 'फिरोजाबाद जेल से परीक्षा देकर वापस मथुरा आने के बाद शिशुपाल को प्रशासनिक निर्णय के आधार पर 4 मार्च को केन्द्रीय कारागार आगरा भेज दिया गया है। वहां उसने अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने की इच्छा प्रकट की है। उसकी इस कामयाबी से बाकी कैदियों में भी खुशी की लहर है।'
शिशुपाल ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया है कि यदि हिम्मत हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं।
यह भी पढ़ें: IIT से पढ़े युवा ने शुरू किया स्टार्टअप, रूरल टूरिज्म को दे रहा बढ़ावा