Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

upGrad ने 1670 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की, 3000 लोगों को करेगी हायर

अपग्रेड के को-फाउंडर रॉनी स्क्रूवाला और मयंक कुमार ने कहा कि अगरे 4 से 5 दशकों तक हाईअर एडटेक आगे बढ़ता रहेगा. पिछले 12 महीनों में अपग्रेड कॉलेज लर्नर्स से लेकर वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए कैरियर के मौके उपलब्ध कराकर खुद को सबसे अधिक इंटीग्रेटेड एडटेक ब्रांड में बदल लिया है.

upGrad ने 1670 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की, 3000 लोगों को करेगी हायर

Monday August 08, 2022 , 3 min Read

फंडिंग हासिल करने में परेशानियों का सामना करने के कारण एडटेक कंपनियों द्वारा छंटनी करने के बीच ऑनलाइन हाईअर एजुकेशन-टेक्नोलॉजी (एडटेक) प्लेटफॉर्म upGrad ने सोमवार को कहा कि उसने 210 मिलियन डॉलर (1670 करोड़ रुपये) की फंडिंग हासिल की है.

उसकी इस फंडिंग राउंड में ETS Global, Bodhi Tree, Kaizen Management Advisers और अन्य कंपनियां शामिल हुई थीं. बोधि ट्री सिस्टम्स, लुपा सिस्टम्स Lupa Systems के फाउंडर और सीईओ जेम्स मर्डोक और द वॉल्ट डिज्नी कंपनी एशिया पैसिफिक के पूर्व अध्यक्ष उदय शंकर द्वारा गठित प्लेटफॉर्म है.

इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि Founder Group ने अपग्रेड में अपनी 50 फीसदी ओनरशिप को बरकरार रखने के लिए 12.5 मिलियन डॉलर का निवेश किया.

एडटेक कंपनी ने कहा कि वह फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के दौरान 400-500 मिलियन डॉलर का वार्षिक ग्रॉस रिवेन्यू हासिल करने के करीब है. इसमें से कुल रिवेन्यू का 45 फीसदी से अधिक हिस्सा उसके अपने ब्रांडेड ऑनलाइन कोर्सेज और प्रोग्राम्स के माध्यम से आएगा.

अपग्रेड के को-फाउंडर रॉनी स्क्रूवाला और मयंक कुमार ने कहा कि अगरे 4 से 5 दशकों तक हाईअर एडटेक आगे बढ़ता रहेगा. पिछले 12 महीनों में अपग्रेड कॉलेज लर्नर्स से लेकर वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए कैरियर के मौके उपलब्ध कराकर खुद को सबसे अधिक इंटीग्रेटेड एडटेक ब्रांड में बदल लिया है.

इस फंडिंग में राउंड में शामिल होने वाली अन्य कंपनियां Family office of Bharti Airtel, Narotam Sekhsaria Family Office (Ambuja Cements and ACC), और Artisan Investments (Family Office of Lakshmi Mittal - ArcelorMittal) हैं. इसके साथ ही इसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक Temasek, IFC और IIFL भी शामिल हुए.

अपग्रेड को-फाउंडर्स ने कहा कि साल-दर-साल 100 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए हम हमेशा बहुत कैपिटल एफिसिएंट रहे हैं और उस अनुशासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं.

अपग्रेड ने यह भी कहा है कि अगले तीन महीनों में उनकी टीम की क्षमता 4800 से बढ़कर 7600 पहुंच जाएगी. इसमें 170 फुलटाइम फैकल्टी, 1600 टीचर्स और 5000 से अधिक कॉन्ट्रैक्ट कोचेज और मेंटर्स रहेंगे.

upGrad ने पिछले साल अगस्त में 1.2 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन के साथ यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश किया था. जून में इसने कथित तौर पर 2.25 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर एक नए राउंड की फंडिंग में 225 मिलियन डॉलर जुटाए.

मुंबई स्थित कंपनी के पास 100 से अधिक देशों में 3 मिलियन से अधिक लर्नर्स हैं और 300 से अधिक यूनिवर्सिटीज पार्टनर हैं. अपग्रैड ने अपनी स्थापना के बाद से 13 स्टार्टअप का अधिग्रहण किया है. इसकी 1000 कंपनियां क्लाइंट हैं.



पिछले महीने upGrad ने ऑनलाइन लर्निंग इंस्टीट्यूशन हड़प्पा एजुकेशन Harappa Education का 300 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है.