Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Fixed Deposit: 2 साल के लिए करानी है FD, यहां मिलेगा 8% तक का ब्याज

बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम अमाउंट के साथ 2 साल की FD कराने की सोच रहे हैं तो 8 प्रतिशत सालाना तक का ब्याज मिल सकता है.

Fixed Deposit: 2 साल के लिए करानी है FD, यहां मिलेगा 8% तक का ब्याज

Monday February 27, 2023 , 5 min Read

भविष्य के लिए पैसा जोड़ने के लिए कई लोग आज भी फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD पर ही भरोसा करते हैं. इसकी वजह है इसमें निवेश और विदड्रॉअल का आसान होना. लेकिन हम में से कई लोग ऐसे भी हैं, जो FD (Fixed Deposit) में पैसा लगाते तो हैं लेकिन एक ही मैच्योरिटी पीरियड के लिए एक साथ लंबे वक्त के लिए नहीं. इसलिए 5 या 10 साल के लॉन्ग टर्म के बजाय 1 या 2 साल के शॉर्ट टर्म के मैच्योरिटी पीरियड को पंसद करते हैं. अगर आप भी बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम अमाउंट के साथ 2 साल की FD कराने की सोच रहे हैं तो 8 प्रतिशत सालाना तक का ब्याज मिल सकता है. कहां, आइए बताते हैं-

सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया- यहां '2 साल व इससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7 प्रतिशत सालाना है.

इंडियन बैंक- '2 साल व इससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 6.50 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7 प्रतिशत सालाना है.

बैंक ऑफ बड़ौदा- '400 दिन से ज्यादा से लेकर 2 साल तक' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 6.75 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 प्रतिशत सालाना है.

बैंक ऑफ इंडिया- '2 साल व इससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 6.75 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 प्रतिशत सालाना है.

कोटक महिन्द्रा बैंक- '2 साल से लेकर 3 साल तक' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 6.75 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 प्रतिशत सालाना है.

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक- '2 साल व इससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम' की एफडी पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 6.75 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 प्रतिशत सालाना है.

जम्मू एंड कश्मीर बैंक- '2 साल व इससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर 6.75 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 प्रतिशत सालाना है.

PNB- यहां '667 दिन से लेकर 2 साल तक' वाले मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 6.80 प्रतिशत है. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 7.30 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 प्रतिशत सालाना है.

PNB उत्तम स्कीम में यह ब्याज दर इसी मैच्योरिटी पीरियड पर आम लोगों के लिए 6.85 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7.35 प्रतिशत व सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 7.65 प्रतिशत सालाना है.

कर्नाटका बैंक- '1 साल से लेकर 2 साल तक' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 6.80 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.20 प्रतिशत सालाना है.

SBI- '2 साल व इससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत सालाना है.

HDFC बैंक- '21 माह से लेकर 2 साल तक' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत सालाना है.

RBL बैंक- '2 साल व इससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत सालाना है.

केनरा बैंक- प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली एफडी के मामले में '2 साल व इससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 6.80 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.30 प्रतिशत सालाना है.

बिना प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी (15 लाख रुपये से ज्यादा) वाली एफडी के मामले में ब्याज दर आम लोगों के​ लिए 7.05 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.55 प्रतिशत सालाना है.

करूर वैश्य बैंक- '556 दिन से लेकर 2 साल तक' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.40 प्रतिशत सालाना है.

ICICI बैंक- '18 माह से लेकर 2 साल तक' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7.10 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 प्रतिशत सालाना है.

बंधन बैंक- '2 साल व इससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत सालाना है.

फेडरल बैंक- '15 माह से लेकर 2 साल तक' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत सालाना है.

सिटी यूनियन बैंक- '701 दिन से लेकर 3 साल तक' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर 7.25 प्रतिशत सालाना है.

एक्सिस बैंक- '2 साल व इससे ज्यादा लेकिन 30 माह से कम' की एफडी पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7.26 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 8.01 प्रतिशत सालाना है.

यस बैंक- '15 माह व इससे ज्यादा लेकिन 35 माह से कम' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 8 प्रतिशत सालाना है.

DCB बैंक- '700 दिन व इससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7.60 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 8.10 प्रतिशत सालाना है.

इंडसइंड बैंक- 2 करोड़ रुपये से कम की प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली एफडी के लिए '2 साल से लेकर 2 साल 1 माह तक' वाले मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 8.25 प्रतिशत सालाना है.

वहीं बिना प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली 1 करोड़ व इससे ज्यादा लेकिन 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में इसी मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7.75 प्रतिशत सालाना है. सीनियर सिटीजन के लिए यह 8.25 प्रतिशत सालाना है.