कोरोना काल में सामने आई रजनीकान्त की लेम्बोर्गिनी के साथ ये तस्वीर, साथ में दे गए बड़ा सोशल मैसेज
सोशल मीडिया पर यूजर्स यह कहते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं कि रजनीकान्त सिर्फ उपदेश ही नहीं देते हैं बल्कि खुद भी उनका पालन करते हैं।
सुपरस्टार रजनीकान्त की कुछ आई तस्वीरें इस दिनों सोशल मीडिया पर ख़ासी चर्चा बटोर रही हैं। इन तस्वीरों में यूं तो रजनीकान्त अपनी लेम्बोर्गिनी की सवारी करते दिख रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही रजनीकान्त ने सभी को एक बड़ा सोशल संदेश भी दे डाला।
तस्वीर में लेम्बोर्गिनी चलाते दिख रहे रजनीकान्त गाड़ी के भीतर बाकायदा मास्क और सीटबेल्ट भी पहने हुए हैं। इसके पहले भी रजनीकान्त ने तमिल नववर्ष पर साझा किए गए वीडियो संदेश में तमिलों से अपील की थी कि वो कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को बचाने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का पालन करें।
जैसे हो सोशल मीडिया पर रजनीकान्त की यह तस्वीर वायरल हुई तो उनके फैंस ने ट्विटर पर #LionInLamborghini ट्रेंड कराना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर यूजर्स यह कहते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं कि रजनीकान्त सिर्फ उपदेश ही नहीं देते हैं बल्कि खुद भी उनका पालन करते हैं।
तस्वीरों में रजनीकान्त जिस कार की सवारी कर रहे हैं वो लेम्बोर्गिनी उरुस है, जिसकी भारत में कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है। ये तस्वीरें रजनीकान्त के एक फैन पेज ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
इसी के साथ एक दूसरी वायरल तस्वीर में रजनीकान्त अपनी बेटी सौंदर्या रजनी के साथ खड़े हैं, इस तस्वीर में उनके पीछे वही लेम्बोर्गिनी खड़ी हुई है।