जानिए वॉरेन बफे के 5 टिप्स, ऐसे लगाते हैं वह शेयर बाजार में पैसे, आज हैं दुनिया के 7वें सबसे अमीर शख्स
राकेश झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफे कहा जाता था. वॉरेन बफे अभी दुनिया के 7वें सबसे अमीर शख्स हैं. जानिए उनकी 5 टिप्स, जिनके दम पर वह शेयर बाजार से करते हैं मोटी कमाई.
हाल ही में शेयर बाजार (Share Market) के बिग बुल (Big Bull) और भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन (Rakesh Jhunjhunwala Death) हो गया था. राकेश झुनझुनवाला के बारे में दलाल स्ट्रीट के लोग कहते हैं कि अगर वह मिट्टी को छू लें तो सोना हो जाए. शेयर बाजार को लेकर उनके अधिकतर फैसले सही होते थे, इसीलिए बहुत सारे निवेशक उनके नक्शे कदम पर चलते हुए निवेश करते रहे हैं. राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) बिल्कुल वॉरेन बफे (Warren Buffett) की तरह थे, जिनके बाजार को लेकर लगाए गए अनुमान अधिकतर बार सही साबित होते हैं. वॉरेन बफे 14 साल की उम्र से ही शेयर बाजार में निवेश करने लगे थे. आज की तारीख में उनकी नेट वर्थ (Warren Buffett Net Worth) करीब 103 अरब डॉलर है और वह दुनिया के 7वें सबसे अमीर इंसान हैं.
बचपन में अखबार बेचा करते थे वॉरेन बफे
वॉरेन बफे आज भले ही दुनिया के 7वें सबसे अमीर शख्स हैं, लेकिन बचपन में वह अखबार तक बेचा करते थे. उनके अमीर होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि वह महज 14 साल की उम्र से ही निवेश कर रहे हैं. 16 साल के होते-होते वह करीब 53 हजार डॉलर कमा चुके थे. उन्होंने बेहद कम समय में बहुत सारे पैसे कमाए. अब वॉरेन बफे की नेटवर्थ यूं ही 103 अरब डॉलर नहीं हो गई, इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. हर निवेशक की तरह वॉरेन बफे के कुछ नियम हैं या यूं कहें कि टिप्स हैं, जिन्हें फॉलो कर के वह आज दुनिया के सातवें सबसे अमीर शख्स बने हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
1- सब लालच करें तो डरो, सब डरें तो लालची हो जाओ
वॉरेन बफे कहते हैं कि जब बाजार में कोई तगड़ी तेजी आए तो आपको डरना चाहिए. डरना इस बात से चाहिए कि आखिर ये इतना तेज क्यों बढ़ रहा है और उसके पीछे की असल वजहें पता लगानी चाहिए. यानी जब दूसरे लालच कर रहे हैं और तेजी से शेयर खरीद रहे हैं तो डरना चाहिए. वहीं जब सभी लोग डर रहे हों, मार्केट गिर रहा हो तो आपको लालची हो जाना चाहिए. अच्छे से रिसर्च कर के ये पता लगाने की कोशिश करनी चाहिए कि क्या इस वक्त पैसा लगाया जा सकता है.
2- सॉक्स हों या स्टॉक्स, सिर्फ क्वालिटी ही खरीदें, वो भी सस्ते में
वॉरेन बफे कहते हैं कि भले ही सॉक्स हों या फिर स्टॉक्स हों, वह सिर्फ क्वालिटी को ध्यान में रखते हैं. यानी ना तो वह खराब क्वालिटी के मोजे खरीदते हैं ना ही ऐसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं, जिनके फंडामेंटल्स खराब हों. साथ ही वह ये डील तब करना पसंद करते हैं जब दाम कम हों. जैसे कोरोना काल में बहुत सारे स्टॉक्स बुरी तरह टूट गए, ऐसे में जिन कंपनियों का फंडामेंटल मजबूत था, उन्हें खरीदने वालों को बहुत मुनाफा हुआ होगा.
3- हमेशा मौके की तलाश में रहें, और मिलने पर चूकें ना
वो कहते हैं ना कि जब लक्ष्मी सामने से टीका करने आ रही हो मुंह धोने नहीं जाते. कुछ ऐसा ही मानना है वॉरेन बफे का. वह कहते हैं कि शेयर बाजार में हमेशा मौकों की तलाश में रहना चाहिए और जब मौका आए तो उससे चूकना नहीं चाहिए. कोरोना काल में लोगों को ऐसे कई मौके मिले थे, जिन्होंने उन मौकों को समझा, उन्होंने खूब फायदा कमाया.
4- सब्र रखने वाला जरूर कमाता है
वॉरेन बफे कहते हैं कि जो लोग शेयर बाजार में पैसे लगाकर सब्र रखते हैं और अच्छे रिटर्न का इंतजार करते हैं, उन्हें फायदा होता ही है. वह कहते हैं कि शेयर बाजार में जो लोग सब्र नहीं रखते हैं और बार-बार शेयर खरीदते-बेचते हैं, उनके हाथ से पैसा जाता है, जबकि सब्र रखने वालों के हाथ पैसा आता है.
5- निवेश नहीं करना एक बड़ी गलती है
वॉरेन बफे कहते हैं कि जैसे-जैसे वक्त गुजरता जाता है, उसी के साथ-साथ चीजों की कीमत भी बढ़ती जाती है. ऐसे में आज आप कुछ पैसों में जो सामान खरीद सकते हैं, आने वाले कुछ सालों में उतने पैसों में कम चीज मिलेगी. यही वजह है कि वॉरेन बफे निवेश करने को कहते हैं. वह कहते हैं कि अगर आप निवेश नहीं कर रहे हैं तो आप एक बड़ी गलती कर रहे हैं, इसलिए निवेश जरूर करें.