कभी NSD में नहीं ले पाये थे दाखिला, फिर साउथ कोरिया पहुंच नेटफ्लिक्स सिरीज़ ‘स्क्विड गेम्स' से कमाया दुनिया भर में नाम
हाल ही में रिलीज़ हुई ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की सिरीज़ ‘स्क्विड गेम्स’ दुनिया भर में लोकप्रियता बटोर रही है। आज सोशल मीडिया के साथ ही हर जगह लोग स्क्विड गेम्स की चर्चा करते हुए देखे जा रहे हैं।
इस कोरियाई ड्रामा को नेटफ्लिक्स पर 11.1 करोड़ से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं जबकि इस सिरीज़ के रिलीज़ के बाद नेटफ्लिक्स ने कम समय में ही अपने साथ 40 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़ने में भी सफलता हासिल की है।
भारत में यह सिरीज़ एक और खास वजह से चर्चा में है और वो है इसका एक किरदार। यह किरदार निभाने वाले अनुपम त्रिपाठी भारतीय मूल के दक्षिण कोरियाई अभिनेता हैं। अनुपम ने सिरीज़ में अली अब्दुल का किरदार निभाया है जो पाकिस्तान से दक्षिण कोरिया आया हुआ प्रवासी मजदूर है।
स्क्विड गेम्स में किये गए अभिनय के बाद अब अनुपम को दुनिया भर में सराहा जा रहा है लेकिन अनुपम की अभिनय की यह यात्रा भी कम दिलचस्प नहीं है।
NSD में लेना चाहते थे दाखिला
दिल्ली में जन्मे अनुपम साल 2010 में अपनी उच्च शिक्षा के लिए दक्षिण कोरिया शिफ्ट हो गए थे। अनुपम को अभिनय का शौक शुरुआत से ही था और दिल्ली में रहते हुए अनुपम ने साल 2006 से 2010 तक थिएटर भी किया है।
अनुपम को शुरुआत में खेलों और संगीत के प्रति दिलचस्पी थी लेकिन आगे चलकर अनुपम ने अभिनय को अपने करियर के रूप में चुनने का फैसला किया।
अपने अभिनय के हुनर को और निखारने के उद्देश्य से अनुपम दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में दाखिला लेना चाहते थे लेकिन इसी दौरान उन्हें दक्षिण कोरिया की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स (NSD) से एक स्कॉलरशिप मिल गई और फिर वे दक्षिण कोरिया निकल गए।
दक्षिण कोरिया पहुँचने के बाद अनुपम के लिए नए माहौल में ढलना आसान नहीं था लेकिन उन्होने बेहद कम वक़्त में ही इसे अपना लिया और दक्षिण कोरिया उनके लिए उनके दूसरे घर की तरह हो गया।
करने पड़े कई छोटे-मोटे रोल
दिल्ली के एक मध्यम वर्गीय परिवार में साल 1988 को जन्मे अनुपम ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म ओड टू माई फादर से किया था।
स्क्विड गेम्स से पहले भी अनुपम दक्षिण कोरिया के कई अन्य टीवी शो में अभिनय कर चुके हैं।
मीडिया से बात करते हुए अनुपम ने बताया है कि स्क्विड गेम्स मिलने से पहले वे दक्षिण कोरिया में किस तरह आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे थे और इस दौरान वे कई छोटे-मोटे रोल को स्वीकार कर उन्हें करते जा रहे थे।
अपने लोगों के लिए करना चाहते हैं अभिनय
स्क्विड गेम्स में अपने किरदार के लिए तैयारी करते हुए अनुपम ने कई डॉक्यूमेंट्री देखीं और वहाँ से उन्होने पाकिस्तानी प्रवासी मजदूरों के बारे में जानकारी जुटाई। स्क्विड गेम्स में अनुपम भले ही नायक का किरदार न अदा कर रहे हों लेकिन अली का उनका किरदार लोगों के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ने में सफल रहा है।
आज अनुपम की सफलता को देखकर भारत में उनकी माँ और भाई गर्व महसूस कर रहे हैं हालांकि वे अपने पिता के साथ यह सफलता साझा नहीं कर सके हैं क्योंकि साल 2017 में उनके पिता का देहांत हो गया था। 32 साल के अनुपम अब भारत आकर अपने देश की जनता के लिए अभिनय करना चाहते हैं।
Edited by Ranjana Tripathi