लोग नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं: निर्मला
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानी के बावजूद वे इस कदम का स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित करने को लेकर विपक्ष की आलोचना भी की। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि लोगों को नोटबंदी के कारण परेशानी हो रही है लेकिन वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कदम का स्वागत कर रहे हैं जो व्यापक रूप से देश हित में है। मंत्री ने इस मामले को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित करने को लेकर विपक्ष की आलोचना भी की। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘अप्रासंगिक’ मुद्दे उठा रही हैं। सरकार ने पिठले महीने 500 और 1,000 रपये के नोटों पर पाबंदी लगा दी। इससे नकदी की कमी के बीच बैंकों और एटीम में लंबी कतारें लग रही हैं। विपक्ष योजना के सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं करने को लेकर सरकार की निंदा कर रहा है। वह यहां इंडिया इंस्टीट्यूट आफ जेम एंड जूलरी :आईआईजीजे: वाराणसी एक्सेंटशन कैंपस की आधारशिला रखने के लिये यहां आयी थी। मुंबई, नई दिल्ली, जयपुर तथा कोलकाता के बाद वाराणसी पांचवां केंद्र हैं जहां आईआईजीजे का परिसर होगा।