एलोन मस्क से ली प्रेरणा और दो महीने के भीतर ही करोड़पति बन गया यह व्यक्ति
Glauber Contessoto नाम के इस शख्स ने दावा किया है कि उसने डॉजक्वाइन (Dogecoin) के जरिये महज तीन महीने के भीतर करोड़ों रुपये कमाए हैं। Contessoto ने अपने दावे के साथ एक यूट्यूब वीडियो भी शेयर किया है।
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलोन मस्क कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं, लेकिन एक शख्स ने एलोन मस्क से प्रेरणा लेते हुए कुछ ऐसा कारनामा कर डाला है कि अब लोग उनके इस काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ये शख्स अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहते हैं।
गौरतलब है कि एलोन मस्क सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और इसके साथ ही वह सोशल मीडिया और अपने इंटरव्यू के जरिये क्रिप्टोकरेंसी को भी खूब बढ़ावा देते रहते हैं। इस शख्स ने बस इसी के दम पर अपनी जिंदगी बदल डाली है और कुछ ही समय के भीतर करोड़ों रुपये का मुनाफा कमाया है
15 अप्रैल को बने करोड़पति
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Glauber Contessoto नाम के इस शख्स ने दावा किया है कि उसने डॉजक्वाइन (Dogecoin) के जरिये महज तीन महीने के भीतर करोड़ों रुपये कमाए हैं। Contessoto ने अपने दावे के साथ एक यूट्यूब वीडियो भी शेयर किया है।
33 साल के Contessoto के दावे के अनुसार उन्होने डॉजक्वाइन में तब निवेश किया जब फरवरी में उसका मूल्य महज 0.045 सेंट्स था। उन्होने उस समय उन्होने डॉजक्वाइन में 1 लाख 80 हज़ार डॉलर का निवेश किया था। इतना ही नहीं Contessoto ने सुबूत के तौर पर Reddit पर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। स्क्रीनशॉट शेयर करने के साथ ही Contessoto ने लिखा कि ‘मैं डॉजक्वाइन मिलेनियर बन गया हूँ।’ Contessoto के अनुसार डॉजक्वाइन में निवेश के साथ उन्होने अपनी सभी बचत को इसमें लगाते हुए एक बड़ा रिस्क लिया था, जिसका उन्हे भरपूर फायदा मिला है।
मस्क से मिला आइडिया
गौरतलब है कि बीते कुछ समय में एलोन मस्क क्रिप्टोकरेंसी डॉजक्वाइन के पक्ष में बोलते हुए नजर आए हैं और इसी के चलते डॉजक्वाइन लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। डॉजक्वाइन के समर्थन में एलोन मस्क द्वारा किए गए ट्वीट के बाद इसकी कीमत में इजाफा भी देखने को मिला है।
Contessoto मूल रूप से म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। Contessoto ने यहाँ तक दावा किया है कि एलोन मस्क के पास डॉजक्वाइन के सर्कुलेशन का एक तिहाई हिस्सा है।
क्या है डॉजक्वाइन?
बिटक्वाइन और इथेरियम की तरह डॉजक्वाइन भी एक तरह की क्रिप्टोकरेंसी ही है। खबर लिखे जाने तक भारतीय मुद्रा के अनुसार डॉजक्वाइन का मूल्य 24.45 रुपये था। डॉजक्वाइन को सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैक्सन पामर और बिली मार्कस ने शुरू किया गया था।
एलोन मास्क ने अपने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि किस तरह डॉजक्वाइन की शुरुआत क्रिप्टोकरेंसी का मज़ाक बनाने के उद्देश्य से हुई थी, लेकिन जल्द ही इसे एक प्रामाणिक क्रिप्टोकरेंसी के रूप में स्वीकार किया जाने लगा।
बड़ा है मार्केटकैप
मार्केटकैप की बात करें तो डॉजक्वाइन का मार्केटकैप 38 बिलियन डॉलर से भी अधिक का है, हालांकि बीते दिनों में डॉजक्वाइन की कीमत में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले लोग इसे लेकर भविष्य में एक उज्ज्वल संभावना के तौर पर देख रहे हैं। चर्चित क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन का मार्केट कैप करीब एक ट्रिलियन डॉलर है।
मालूम हो कि तमाम देशों ने अपने यहाँ क्रिप्टोकरेंसी के चलन को मान्यता देना शुरू कर दिया है, वहीं एलोन मस्क ने भी यह ऐलान किया था कि टेस्ला के उत्पाद को अब बिटक्वाइन के जरिये खरीदा जा सकेगा।
Edited by Ranjana Tripathi