Twitter पर ट्रोल होने से बचना है? बड़ा मददगार है ये नया फीचर
जानिए क्या है Twitter Circle, कैसे काम करता है ये नया फीचर?
लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने मंगलवार को Twitter Circle नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है. यह फीचर इंस्टाग्राम के क्लोज फ्रेंड्स फीचर की तरह काम करता है. ट्विटर सर्कल आपको अपने विचार साझा करने के लिए छोटे ग्रुप बनाने देता है. इससे आपको अधिक कंट्रोल मिलता है. इस ग्रुप में अधिकतम 150 लोग हो सकते हैं.
150 लोगों के सर्कल में कौन होगा, इसे तय करने का पूरा अधिकार आपके पास ही रहेगा. हालांकि जब जब कोई आपको ट्विटर सर्कल में जोड़ेगा या निकालेगा तो आपको इसकी नोटिफिकेशन नहीं मिलेगी.
कंपनी का कहना है कि यूजर्स को सर्कल रिमूव करने की इजाजत भी नहीं मिलेगी. यूजर्स को अगर सर्कल का हिस्सा नहीं बनना है तो वह सर्कल क्रिएट करने वाले शख्स को ब्लॉक कर सकता है. ऐसा करने से वह सर्कल से हट जाएगा. इस फीचर की एक और खास बात ये है कि सर्कल में किए गए ट्वीट ग्रीन बैज के अंदर दिखेंगे. इस ट्वीट को कोई न तो रिट्वीट कर पाएगा और न ही शेयर कर पाएगा. इन ट्वीट पर किए गए सभी रिप्लाई प्राइवेट ही रहेंगे.
Twitter ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए ‘Twitter Circle’ फीचर की जानकारी दी है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने बताया है कि अब यह फीचर ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है. ट्विटर सर्कल के तहत किया गया ट्वीट केवल सर्कल में मौजूद यूजर्स ही देख सकेंगे. बता दें, फिलहाल आप अपने सर्कल में 150 लोगों को ही एड कर सकते हैं. आप तय कर सकते हैं कि आप किन लोगों को अपने सर्कल में एड करना चाहते हैं.
यदि आप अपने ट्वीट की एक्टिविटी को कुछ लोगों के बीच में ही रखना चाहते हैं, तो यह फीचर आपके लिए बेहद खास है. सर्कल द्वारा किए गए ट्वीट ग्रीन बैज के अंदर नजर आएंगे. जिनकी वजह से कोई भी यूजर्स ट्वीट को रिट्वीट या फिर शेयर नहीं कर पाएगा. ऐसे ट्वीट पर किए गए सभी रिप्लाई प्राइवेट रहेंगे. यानि, सिर्फ वही यूजर देख पाएगा, जो सर्कल में ऐड होंगे.
Twitter Circle बनाने के लिए, इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले ट्विटर ऐप को ओपन करें और कंपोज ट्वीट के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने छोटी सी स्क्रीन पर ट्वीट बॉक्स खुलेगा, जिसके ऊपरी हिस्से पर दिख रहे एवरीवन ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां पर आप ट्विटर सर्कल ऑप्शन पर जाएं और एडिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद दिए गए ऑप्शन में रेकमेंडेड को चुनें, जो आपको यूजर्स ऐड करने की अनुमति देगा.
- अब आपका सर्कल तैयार हो जाएगा, जिसे आप एडिट भी कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इस फीचर की टेस्टिंग कंपनी मई से ही कर रही थी. अब जाकर इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है. इस फीचर को प्राइवेसी के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कहीं न कहीं यूजर्स, खासकर सेलेब्रेटीज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को ट्रोल होने से बचाने में मददगार होगा ये नया फीचर.