लॉकडाउन में नौकरी गई तो ये दिहाड़ी मजदूर बन गया लखपति यूट्यूबर, लोन लेकर खरीदा था स्मार्टफोन
दिहाड़ी मजदूर से एक सफल यूट्यूबर बनने तक का सफर, ओड़ीसा के इस युवक ने लिखी संघर्ष से सफलता की कहानी
"उड़ीसा के संभलपुर जिले के बाबुपली गाँव के रहने वाले 35 वर्षीय इसाक मुंडा ने सिर्फ 7वीं तक ही शिक्षा ग्रहण की है। कोरोना महामारी के चलते जब पहले देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई तो उसके पहले इसाक बतौर दिहाड़ी मजदूर काम किया करते थे। लॉकडाउन ने ना सिर्फ इसाक को बेरोजगार कर दिया, बल्कि उनके सामने परिवार को पालने की एक बेहद गंभीर समस्या खड़ी हो गई।"
देश में जारी इंटरनेट क्रांति और सोशल मीडिया ने देश भर में ना जाने कितने ही लोगों को एक नया और सफल करियर उपलब्ध कराने का काम किया है। खासकर यूट्यूब ने देश भर में हजारों प्रतिभाओं को एक बेहतर कमाई का जरिया उपलब्ध कराया है।
इस समय जो शख्स इंटरनेट पर चर्चा बटोर रहे हैं वो कभी दिहाड़ी मजदूरी किया करते थे, लेकिन कठिन समय के दौरान यूट्यूब ने उनकी किस्मत को बिल्कुल पलट देने का काम किया है।
यूट्यूबर इसाक मुंडा ने अपना पहला यूट्यूब वीडियो बीते साल यानी 2020 में 26 मार्च को अपलोड किया था, जब वह बेहद कठिन दौर से गुज़र रहे थे। उस समय इसाक को खुद भी यह अंदाजा नहीं था कि यूट्यूब किस तरह उनकी ज़िंदगी को पूरी तरह बदल देने वाला है।
लॉकडाउन और बेरोजगारी
उड़ीसा के संभलपुर जिले के बाबुपली गाँव के रहने वाले 35 वर्षीय इसाक मुंडा ने सिर्फ 7वीं तक ही शिक्षा ग्रहण की है। कोरोना महामारी के चलते जब पहले देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई तो उसके पहले इसाक बतौर दिहाड़ी मजदूर काम किया करते थे। लॉकडाउन ने ना सिर्फ इसाक को बेरोजगार कर दिया, बल्कि उनके सामने परिवार को पालने की एक बेहद गंभीर समस्या खड़ी हो गई।
इसाक के परिवार में उनके अलावा उनकी पत्नी, एक बेटा और 3 बेटियाँ हैं। इसाक और उनके परिवार के लिए वह समय परेशानी बढ़ाने वाला था। उस समय इसाक सिर्फ किसी तरह अपने परिवार को पालने लायक जीविका का इंतजाम करना चाहते थे और तभी उन्हें यूट्यूब के जरिए कमाई के बारे में पता चला।
लोन लेकर खरीदा स्मार्टफोन
परिवार की जरूरत को देखते हुए इसाक बस किसी तरह पैसे कमाना चाहते थे और उन्हें यूट्यूब इसके लिए सही रास्ता लगा, लेकिन इसाक के पास तब वीडियो बनाने के लिए ना ही कोई फोन था और ना ही फोन खरीदने के लिए पैसे।
इस समस्या को हल करने के लिए इसाक ने सबसे पहले अपनी 3 हज़ार रुपये की जमा पूंजी को इकट्ठा किया और फिर एक छोटी फाइनेंस कंपनी से कुछ रुपये बतौर लोन लिए, जिसके बाद वह पहला स्मार्टफोन खरीद पाये।
स्मार्टफोन खरीदने के बाद इसाक ने अपनी रोज़ की गतिविधियों, विशेष रूप से खाना आदि खाने के वीडियो रिकॉर्ड करने शुरू कर दिये।
इसाक द्वारा अपलोड किया गया पहला वीडियो उनके द्वारा घर पर चावल और सांबर रखते हुए एक क्लिप थी। अपलोड होने के बाद वह वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गया और उसे तमाम 'लाइक' और 'शेयर' के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। यहीं से इसाक को ऐसे और वीडियो रिकॉर्ड करने और उन्हें यूट्यूब पर पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहन मिला।
और बन गए लखपति
अब करीब एक साल बाद इसाक फेमस यूट्यूबर होने के साथ ही लखपति भी बन गए हैं। मीडिया से बात करते हुए इसाक ने बताया है कि चैनल शुरू करने के तीन महीने बाद उन्हें यूट्यूब से उनके बैंक खाते में 37 हज़ार रुपये मिले थे और उसके एक महीने बाद उन्हें यूट्यूब से 5 लाख रुपये मिले थे।
आज इसाक इस यूट्यूब चैनल पर 7 लाख 59 हज़ार से अधिक सब्सक्राइबर हैं। इसाक ने अपने चैनल पर अब तक करीब 250 से अधिक वीडियो अपलोड किए हैं, जिन पर उन्हें कुल 8 करोड़ 87 लाख से अधिक व्यूज हासिल हुए हैं।
Edited by Ranjana Tripathi