Fixed Deposit: 3 साल की FD करना चाहते हैं? इन बैंकों में 8.25% तक का ब्याज
अगर आप किसी बैंक में लंबे मैच्योरिटी पीरियड के बजाय 3 साल के शॉर्ट टर्म की FD करना चाहते हैं तो इस पर भी अच्छी ब्याज दर मौजूद है.
फरवरी माह में हुई द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट (Repo Rate) में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की. इसके बाद रेपो रेट 6.5 प्रतिशत हो गई. रेपो रेट बढ़ने के बाद कई बैंक अपने लोन रेट्स के साथ-साथ FD (Fixed Deposit) रेट्स में भी इजाफा कर चुके हैं. अगर आप किसी बैंक में लंबे मैच्योरिटी पीरियड के बजाय 3 साल के शॉर्ट टर्म की FD करना चाहते हैं तो इस पर भी अच्छी ब्याज दर मौजूद है. आप 8.25 प्रतिशत सालाना तक की ब्याज दर हासिल कर सकते हैं. कहां, आइए जानते हैं-
SBI- '3 साल व इससे ज्यादा लेकिन 5 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 6.50 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7 प्रतिशत सालाना है.
इंडियन बैंक- '2 साल व इससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 6.50 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7 प्रतिशत सालाना है.
बैंक ऑफ इंडिया- '3 साल व इससे ज्यादा लेकिन 5 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7 प्रतिशत सालाना है.
कोटक महिन्द्रा बैंक- '3 साल व इससे ज्यादा लेकिन 4 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7 प्रतिशत सालाना है.
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक- '3 साल से लेकर 10 साल तक' की एफडी पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7 प्रतिशत सालाना है.
जम्मू एंड कश्मीर बैंक- '3 साल व इससे ज्यादा लेकिन 5 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7 प्रतिशत सालाना है.
केनरा बैंक- प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली एफडी के मामले में '3 साल व इससे ज्यादा लेकिन 5 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7 प्रतिशत सालाना है. बिना प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी (15 लाख रुपये से ज्यादा) वाली एफडी के मामले में ब्याज दर आम लोगों के लिए 6.75 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 प्रतिशत सालाना है.
फेडरल बैंक- '3 साल व इससे ज्यादा लेकिन 5 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 6.60 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.10 प्रतिशत सालाना है.
PNB- यहां '2 साल से ज्यादा से लेकर 3 साल तक' वाले मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7 प्रतिशत है. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 7.80 प्रतिशत सालाना है. PNB उत्तम स्कीम में यह ब्याज दर इसी मैच्योरिटी पीरियड पर आम लोगों के लिए 7.05 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7.55 प्रतिशत व सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 7.85 प्रतिशत सालाना है.
HDFC बैंक- '2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत सालाना है.
RBL बैंक- '3 साल से लेकर 5 साल 1 दिन' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत सालाना है.
करूर वैश्य बैंक- '2 साल से ज्यादा से लेकर 3 साल तक' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.40 प्रतिशत सालाना है.
ICICI बैंक- '2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत सालाना है.
एक्सिस बैंक- '3 साल व इससे ज्यादा लेकिन 5 साल से कम' की एफडी पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत सालाना है.
यस बैंक- '3 साल से लेकर 10 साल तक' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत सालाना है.
बंधन बैंक- '3 साल व इससे ज्यादा लेकिन 5 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत सालाना है.
सिटी यूनियन बैंक- '701 दिन से लेकर 3 साल तक' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर 7.25 प्रतिशत सालाना है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- 3 साल के मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7.30 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.80 प्रतिशत सालाना है.
DCB बैंक- 3 साल मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7.60 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 8.10 प्रतिशत सालाना है.
IDFC फर्स्ट बैंक- '18 माह 1 दिन से लेकर 3 साल तक' मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 7.75 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 8.25 प्रतिशत सालाना है.