बचत खाते पर 7.50% तक का ब्याज, ये बैंक कर रहे ऑफर
किन बैंकों में ग्राहक, बचत खाते पर 7 प्रतिशत या इससे ज्यादा ब्याज दर हासिल कर सकते हैं...
बचत खाते (Savings Account) पर ब्याज दर लगातार घटती जा रही है. कई बैंकों में तो यह 2-3 प्रतिशत के बीच ही सिमट गई है. लेकिन अभी भी कुछ बैंक ऐसे हैं, जो बचत खाते पर 7 प्रतिशत या इससे ज्यादा का ब्याज भी ऑफर कर रहे हैं. हालांकि ये बैंक 'स्मॉल फाइनेंस बैंक' (Small Finance Bank) कैटेगरी के हैं. आइए जानते हैं कि किन स्मॉल फाइनेंस बैंकों में ग्राहक, बचत खाते पर 7 प्रतिशत या इससे ज्यादा ब्याज दर हासिल कर सकते हैं...
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के बचत खाते में 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर ब्याज 3.50 प्रतिशत, 1 लाख से ज्यादा और 10 लाख से कम के बैलेंस पर 5 प्रतिशत, 10 लाख से ज्यादा और 25 लाख से कम के बैलेंस पर 6 प्रतिशत, 25 लाख से ज्यादा लेकिन 1 करोड़ रुपये से कम के बैलेंस पर 7 प्रतिशत है. वहीं 1 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर 7.25 प्रतिशत सालाना ब्याज दर है.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
बचत खाते में 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 4 प्रतिशत, 1 लाख से लेकर 5 लाख तक के बैलेंस पर 6 प्रतिशत, 5 लाख से लेकर 25 करोड़ तक के बैलेंस पर 7 प्रतिशत और 25 करोड़ रुपये व इससे ज्यादा के बैलेंस पर 7.50 प्रतिशत सालाना ब्याज की पेशकश की जा रही है.
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक
यहां बचत खाते में 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर ब्याज दर 6 प्रतिशत सालाना है. वहीं 1 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर ब्याज 7 प्रतिशत सालाना है.
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
इस बैंक में बचत खाते में 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर ब्याज दर 3.50 प्रतिशत, 1 लाख से लेकर 5 लाख तक के बैलेंस पर 5.25 प्रतिशत और 5 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर 7 प्रतिशत सालाना है.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के बचत खाते में 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 4.25 प्रतिशत, 1 लाख से लेकर 25 लाख तक के बैलेंस पर 6.50 प्रतिशत, 25 लाख से लेकर 10 करोड़ तक के बैलेंस पर 7.25 प्रतिशत और 10 करोड़ रुपये व इससे ज्यादा के बैलेंस पर 7.50 प्रतिशत सालाना का ब्याज मिल रहा है.
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक
यहां बचत खाते में अलग-अलग सेविंग्स स्लैब्स पर 3 प्रतिशत से लेकर 7.11 प्रतिशत सालाना तक का ब्याज दिया जा रहा है.
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
इस बैंक में बचत खाते में 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 3.50 प्रतिशत, 1 लाख से ज्यादा से लेकर 10 लाख तक के बैलेंस पर 7 प्रतिशत, 10 लाख से ज्यादा से लेकर 10 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर 7.25 प्रतिशत, 10 करोड़ से ज्यादा से लेकर 50 करोड़ तक के बैलेंस पर 7.50 प्रतिशत और 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैलेंस पर 6.50 प्रतिशत सालाना का ब्याज मिल रहा है.
DCB बैंक
यहां बचत खाते में विभिन्न बैलेंस स्लैब्स के लिए ब्याज दर 2.25 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत सालाना तक है.