Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

कंपनी के इंश्योरेंस कवरेज के बावजूद आपको हेल्थ इंश्योरेंस क्यों खरीदना चाहिए

चलिए समझने की कोशिश करते हैं, कि कंपनी कवरेज के अलावा व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना क्यों एक बुद्धिमानी भरा फैसला है, क्योंकि यह लंबी अवधि में विस्तृत सुरक्षा प्रदान करता है.

कंपनी के इंश्योरेंस कवरेज के बावजूद आपको हेल्थ इंश्योरेंस क्यों खरीदना चाहिए

Wednesday November 22, 2023 , 4 min Read

कल्पना करें: आप अपनी ड्रीम कंपनी में नौकरी पाने में सफल हुये हैं, और स्वाभाविक रूप से इससे आपको कई सुविधाएं भी मिलनेवाली हैं, जिसमें कंपनी की ओर से दिया जाने वाला हेल्थ इंश्योरेंस प्लान भी शामिल है. जबकि इसमें कोई शक नहीं कि यह कवरेज एक बहुमूल्‍य लाभ है, लेकिन इसके साथ ही यह जान लेना भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि केवल कंपनी के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पर निर्भर रहना कुछ विशिष्ट परिस्थितियों में आपको कमज़ोर बना सकता है. कॉर्पोरेट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी द्वारा कंपनी में आपके पद और वेतन के आधार पर आपको कवरेज दी जाती है. आमतौर पर आपके द्वारा इस्तीफ़ा दिए जाने पर यह समाप्त कर दिया जाता है. इसके साथ ही, जब आप नौकरी बदलते हैं या आपको नौकरी से निकाल दिया जाता है तो आपको कंपनी के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान से भी हटा दिया जाता है.

इसके विपरीत, व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस रिटायरमेंट के बाद भी आपको कवरेज प्रदान करता है और यह सुनिश्चित करता है कि स्वास्थ्य की गंभीर समस्या के इलाज में लगने वाले खर्च के लिए आपको अपनी बचत का उपयोग न करना पड़े. यह आपकी आवश्यकता के अनुसार आपके प्लान को तय करने का लचीलापन प्रदान करता है. इसके अलावा, अधिक सुरक्षा के लिए आपके पास एड-ऑन कवर शामिल करने या प्रीमियम राशि कम करने के लिए को-पेमेंट यानी सह-भुगतान का भी विकल्प होता है

चलिए समझने की कोशिश करते हैं, कि कंपनी कवरेज के अलावा व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना क्यों एक बुद्धिमानी भरा फैसला है, क्योंकि यह लंबी अवधि में विस्तृत सुरक्षा प्रदान करता है.

नौकरी जाने या बदलने को लेकर अब आपको चिंता नहीं होगी

रोज़गार से जुड़ी परिस्थितियाँ अनपेक्षित रूप से बदल सकती है. नौकरी से हटाए जाने, इस्तीफ़ा देने या स्व-रोज़गार के लिए बदलाव की स्थिति में हो सकता है कि आपके पास कोई हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज ना हो. व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस यह सुनिश्चित करता है कि आपके पास गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के लिए अबाधित पहुँच उपलब्ध रहे, आपको अप्रत्याशित चिकित्सा खर्चों से सुरक्षा प्राप्त हो और मानसिक शांति मिले.

अपनी आवश्यकता के अनुसार कवरेज को कस्टमाइज़ करें

कंपनी द्वारा दिए गए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान अक्सर एक मानकीकृत पद्धति का पालन करते हैं और वैविध्यपूर्ण कर्मचारियों की सामान्य आवश्यकताओं को पूरा करते हैं. हालांकि, व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस हर व्यक्ति की आवश्यकताओं के अनुसार कवरेज कस्टमाइज़ करने का लचीलापन पेश करता है. चाहे विशिष्ट दवाईयाँ हों, वैकल्पिक थेरेपीज़ हों या विशेष उपचार हों, व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस आपके लिये ऐसे प्लान चुनना संभव बनाता है जो आपकी विशिष्ट ज़रूरतों और बजट के अनुसार योग्य हो.

हेल्थकेयर प्रोवायडर्स के अधिक व्यापक नेटवर्क तक पहुँच और ज़्यादा विकल्प

जबकि कंपनी द्वारा प्रायोजित हेल्थ इंश्योरेंस प्लान अक्सर हेल्थकेयर प्रोवायडर्स के एक नेटवर्क तक पहुँच प्रदान करते हैं, और इसमें विकल्पों की संख्या सीमित हो सकती है. व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस प्लान चुनने से उपलब्ध विकल्पों की संख्या बढ़ जाती है; यह डॉक्टरों, हॉस्पिटल, विशेषज्ञों और हेल्थकेयर सुविधाओं के अधिक व्यापक नेटवर्क में से सर्वोत्तम विकल्प चुनना आपके लिए संभव बनाता है.

कवरेज में कमी को पूरा करता है

कंपनी द्वारा दिया गया हेल्थ इंश्योरेंस सामान्य तौर पर मेडिकल खर्चों के एक महत्वपूर्ण भाग को कवर करता है. हालांकि, यह संभव है कि कुछ उपचार, चिकित्सा प्रक्रिया, या दवाईयाँ कवरेज के दायरे में न आते हों, जिसका पूरा खर्च व्यक्ति को अपनी जेब से देना पड़ता है. ऐसे में व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस एक सुरक्षा जाली की तरह काम करते हुए इन कमियों को पूरा करता है और उत्पन्न होने वाले किसी भी अप्रत्याशित खर्चों के खिलाफ अतिरिक्त आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है.

यह एक लंबी अवधि का आर्थिक निवेश है

व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस में निवेश करना लंबी अवधि के वित्तीय नियोजन का एक महत्वपूर्ण भाग है. यह आपको हेल्थकेयर के लिए उन बड़े और विनाशकारी खर्चों के खिलाफ़ सुरक्षा प्रदान करता है जो आपकी पूरी बचत को खत्म कर सकते हैं या आपके आर्थिक लक्ष्यों को पटरी से उतार सकते हैं. व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस के साथ, हर व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिरता बनाए रख सकता है, अपनी परिसंपत्तियों को सुरक्षित कर सकता है और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षा प्रदान कर सकता है.

सारांश

जबकि कंपनी द्वारा दिया जानेवाला हेल्थ इंश्योरेंस प्लान बेशक मूल्यवान होता है, लेकिन व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने के लाभों के बारे में विचार करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. यह सुनिश्चित करता है कि अत्यावश्यक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति से उत्पन्न हुए अनिवार्य खर्चों से आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे.

(लेखक InsuranceDekho के बी2बी बिज़नेस हेड हैं. आलेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं. YourStory का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है.)


Edited by रविकांत पारीक