Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

क्या App Store से हट जाएगा Twitter? जानिए क्यों आमने-सामने आए एलन मस्क और टिम कुक

मस्क ने ट्वीट किया, ‘एप्पल ने ट्विटर पर अधिकतर विज्ञापनों को रोक दिया है. क्या वे अमेरिका में 'फ्री स्पीच' से नफरत करते हैं.’ इसके बाद मस्क ने एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) को टैग करते हुए पूछा कि यहां चल क्या रहा है?

क्या App Store से हट जाएगा Twitter? जानिए क्यों आमने-सामने आए एलन मस्क और टिम कुक

Tuesday November 29, 2022 , 3 min Read

ट्विटर Twitter के नए बॉस और अरबपति अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने एक ट्वीट कर कहा है कि एप्पल Apple ने ट्विटर पर अपने अधिकतर विज्ञापनों को रोक दिया है. एप्पल और ट्विटर दोनों ने ही इस पर फिलहाल कोई कमेंट नहीं किया है.

मस्क ने ट्वीट किया, ‘एप्पल ने ट्विटर पर अधिकतर विज्ञापनों को रोक दिया है. क्या वे अमेरिका में 'फ्री स्पीच' से नफरत करते हैं.’ इसके बाद मस्क ने एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) को टैग करते हुए पूछा कि यहां चल क्या रहा है?

इससे पहले नवंबर में मस्क ने कहा था कि ट्विटर के राजस्व में भारी गिरावट आई है और इसके लिए उन्होंने एक्टिविस्ट ग्रुप द्वारा विज्ञापनदाताओं पर दबाव बनाने को जिम्मेदार ठहराया था.

बता दें कि, बीते 27 अक्टूबर को मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने का सौदा पूरा होने के बाद जनरल मिल्स General Mills और लक्जरी ऑटोमेकर ऑडी Audi जैसी कई कंपनियों ने ट्विटर पर विज्ञापन देना बंद कर दिया है. जनरल मोटर्स General Motors Ventures ने कहा कि उसने ट्विटर पर अपने विज्ञापनों को अस्थायी तौर पर रोका है.

16 अक्टूबर से 22 अक्तूबर के बीच एप्पल ने ट्विटर पर दिए जाने वाले विज्ञापनों पर 1.8 करोड़ रुपये खर्च किए थे जबकि 10 नवंबर से 16 नवंबर के बीच ट्विटर विज्ञापन पर खर्च किए जाने वाली राशि घटकर 1.7 करोड़ रह गई.

क्या App Store से हटाया जाएगा Twitter?

मस्क ने यह भी दावा किया कि एप्पल ने अपने ऐप स्टोर से ट्विटर ऐप को रोकने की धमकी दी है. लेकिन यह नहीं बताया कि क्यों. उन्होंने प्रतिबंध को लेकर कोई और जानकारी नहीं दी. बता दें कि, एप्पल के ऐप स्टोर हेड फिल शिलर ने इस महीने अपना निजी ट्विटर अकाउंटर डिएक्टिवेट कर दिया था.

iOS ऐप्स के माध्यम से की जाने वाली हर खरीदारी और सब्सक्रिप्शंस पर एप्पल द्वारा लिए जाने वाले कटौती का उल्लेख करते हुए सोमवार को मस्क ने अपने 1.2 करोड़ फॉलोवरों से एप्पल के सीक्रेट टैक्स के बारे में पूछा. उन्होंने लिखा, क्. आप जानते हैं कि ऐप स्टोर से खरीदे जाने वाले हर सामान पर एप्पल 30 फीसदी सीक्रेट टैक्स लगाता है.

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने 30 फीसदी कटौती के लिए एप्पल की आलोचना की है. इस साल की शुरुआत में, ट्विटर खरीदने से पहले, उन्होंने ट्वीट किया था कि एप्पल का स्टोर इंटरनेट पर 30 फीसदी टैक्स लगाने जैसा है. निश्चित रूप से ठीक नहीं है. और यह कि यह वास्तव में जितना होना चाहिए उससे 10 गुना अधिक है.

मस्क ही नहीं, दूसरी दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी मेटा Meta के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerber) भी एप्पल की 30 फीसदी कटौती की शिकायत कर चुके हैं. पिछले साल उन्होंने कहा था कि एप्पल की 30 फीसदी कटौती क्रिएटर्स को अपने काम से पैसा कमाने को मुश्किल बनाता है.


Edited by Vishal Jaiswal