FD पर महिलाओं को अन्य डिपॉजिटर्स के मुकाबले ज्यादा ब्याज, इन 3 जगहों पर हो रहा ऑफर
तीन फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन ऐसे भी हैं, जो महिलाओं को एफडी पर अन्य ग्राहकों के लिए लागू ब्याज दर से थोड़ा ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit or FD) में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों (Senior Citizen) को रेगुलर ब्याज दर से ज्यादा ब्याज की पेशकश की जाती है. ऐसा लगभग सभी बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFCs) करती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि देश में तीन फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन ऐसे भी हैं, जो महिलाओं को एफडी पर अन्य ग्राहकों के लिए लागू ब्याज दर से थोड़ा ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं. इन फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस में दो बैंक और एक NBFC शामिल हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वे बैंक और NBFC...
इंडियन बैंक
इंडियन बैंक (Indian Bank) ने एक नया रिटेल टर्म डिपॉजिट प्रॉडक्ट लॉन्च किया है. इसका नाम “IND SUPER 400 DAYS” है. इस स्पेशल डिपॉजिट में 6 मार्च 2023 से निवेश किया जा सकता है और इसमें महिलाओं को, अन्य डिपॉजिटर से 0.05 प्रतिशत ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है. यह स्कीम 30 अप्रैल 2023 तक वैलिड है. “IND SUPER 400 DAYS” में जमा की शुरुआत 10000 रुपये से की जा सकती है. मैक्सिमम डिपॉजिट लिमिट 2 करोड़ रुपये से कम है. यह प्रॉडक्ट 400 दिन की FD/MMD फॉर्म में है और इसमें प्रीमैच्योर विदड्रॉअल विकल्प भी है. प्रॉडक्ट के तहत ब्याज दर इस तरह है...
पंजाब एंड सिंध बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) में महिलाओं के लिए एक स्पेशल एफडी स्कीम है, जिसका नाम “PSB गृह लक्ष्मी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम” (PSB GRIH LAKSHMI FIXED DEPOSIT SCHEME) है. अगर स्कीम के तहत महिला का खाता ऑनलाइन खोला जाता है तो ब्याज दर 6.90 प्रतिशत सालाना है. अगर खाता बैंक ब्रांच के माध्यम से खोला जाता है तो ब्याज दर 6.65 प्रतिशत सालाना है. सीनियर सिटीजन महिला डिपॉजिटर की बात करें तो अगर खाता ऑनलाइन खोला जाता है तो ब्याज दर 7.40 प्रतिशत सालाना और अगर बैंक ब्रांच के माध्यम से खोला जाता है तो 7.15 प्रतिशत सालाना है.
श्रीराम फाइनेंस
श्रीराम फाइनेंस (Sri Ram Finance) एक दिग्गज नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (Non-Banking Financial Company) है. इसके एफडी प्रॉडक्ट पर रेगुलर ब्याज दर 9.05 प्रतिशत सालाना है. लेकिन महिला डिपॉजिटर्स को 0.10 प्रतिशत एक्स्ट्रा ब्याज की पेशकश की जा रही है, यानी उनके लिए ब्याज दर 9.15 प्रतिशत सालाना है. जहां तक सीनियर सिटीजन की बात है तो उन्हें 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज मिल रहा है, जिसका मतलब हुआ कि 9.55 प्रतिशत सालाना ब्याज दर. वहीं सीनियर सिटीजन महिला डिपॉजिटर्स के लिए ब्याज दर 9.65 प्रतिशत (0.50 प्रतिशत+0.10 प्रतिशत) सालाना है.