Year Ender 2022: अडानी स्टॉक्स से शेयर बाजार को लगे पंख, किसी ने 2 गुना किसी ने 3 गुना किया पैसा!
2022 साल गौतम अडानी के लिए शानदार रहा. इस साल ने उन्हें देश का सबसे अमीर शख्स बना दिया. उनकी कंपनी के शेयरों ने भी तगड़ा रिटर्न दिया है, जिसके चलते बाजार खूब भागा है.
साल 2022 खत्म होने वाला है. इस पूरे साल शेयर बाजार (Share Market) ने करीब 3 फीसदी की तेजी दर्ज की है. इसी के साथ भारतीय शेयर बाजार ने दुनिया भर के बाकी बाजारों की तुलना में अधिक रिटर्न दिया. इस रिटर्न में एक बड़ा योगदान रहा गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों का, जिन्होंने लोगों की खूब कमाई कराई. इसी साल फरवरी के दौरान गौतम अडानी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पछाड़कर देश के सबसे रईस इंसान (India's Richest Person) बने. इसकी वजह भी उनकी कंपनियों के तेजी से बढ़ते शेयर ही रहे. आइए जानते हैं कि 2022 में गौतम अडानी की तमाम कंपनियों ने कितना रिटर्न दिया.
अडानी एंटरप्राइजेज
साल की शुरुआत में 3 जनवरी को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 1713 रुपये के थे, जो 20 दिसंबर 2022 तक 4165 रुपये तक जा पहुंचे. यानी करीब साल भर में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर ने करीब 143 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में कंपनी का शेयर गिरा है और 26 दिसंबर को इसका बंद भाव 3716 रुपये रहा है.
अडानी टोटल गैस
3 जनवरी को अडानी टोटल गैस का शेयर 1685 रुपये के लेवल पर था. 20 दिसंबर तक ये शेयर 114 फीसदी चढ़कर 3614 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा. पिछले दिनों की गिरावट के बाद 26 दिसंबर तक कंपनी का शेयर 3311 रुपये के लेवल पर पहुंच चुका है.
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
कंपनी का शेयर 3 जनवरी 2022 को 1340 रुपये के लेवल पर खुला था. वहीं 20 दिसंबर को कंपनी का शेयर 2061 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. यानी कंपनी के शेयरों ने इस साल करीब 53 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, अभी पिछले दिनों की गिरावट झेलते-झेलते कंपनी का शेयर 26 दिसंबर तक 1876 रुपये के लेवल पर पहुंच चुका है.
अडानी ट्रांसमिशन
साल की शुरुआत में यह शेयर 1735 रुपये का था, जो 20 दिसंबर तक 55 फीसदी चढ़कर 2688 रुपये पर पहुंच गया. उसके बाद की गिरावट में यह शेयर 26 दिसंबर तक 2466 रुपये पर पहुंच चुका है.
अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड
3 जनवरी को यह शेयर 732 रुपये का था, जो 20 दिसंबर तक 20 फीसदी चढ़कर 884 रुपये पर पहुंच गया. 26 दिसंबर तक यह शेयर गिरते-गिरते 806 रुपये पर पहुंच चुका है.
अडानी पावर
साल की शुरुआत में यह शेयर लगभग 100 रुपये का था. इस साल कंपनी का शेयर करीब 205 फीसदी चढ़ चुका है. 20 दिसंबर तक यह शेयर 305 रुपये का हो चुका है. वहीं पिछले दिनों की गिरावट में यह शेयर 275 रुपये का हो चुका है.
अडानी विल्मर
यह शेयर इसी साल 27 जनवरी 2022 को अडानी विल्मर का आईपीओ खुला था और 8 फरवरी को यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. कंपनी का इश्यू प्राइस बैंड 218-230 रुपये था. लिस्टिंग के दिन कंपनी का शेयर 221 रुपये पर लिस्ट हुआ था. उसके बाद से 20 दिसंबर तक कंपनी का शेयर करीब 127 फीसदी चढ़कर 622 रुपये पर पहुंच गया. वहीं पिछले दिनों की गिरावट में कंपनी का शेयर 26 दिसंबर तक 524 रुपये का हो गया है.