आखिर रेस्टोरेंट के बाहर लाइन लगाकर क्यों खड़े हुए जोमेटो के डिलिवरी एग्जिक्यूटिव
तेजी से बदलते वक्त में हमारी जीवनशैली भी बदली है। अब रेस्टोरेंट का खाना खाने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। कई सारे फूड डिलिवरी स्टार्टअप रेस्टोरेंट का खाना आपको घर बैठे उपलब्ध कराते हैं। घर बैठे खाना ऑर्डर करने का सबसे बड़ा मकसद होता है वक्त को बचाना और घर बैठे खाना पाना। लेकिन हैदराबाद के एक रेस्टोरेंट की हाल ही में तस्वीर जारी हुई जिसे देखकर आप कहेंगे कि अब क्या करें?
दरअसल हैदराबाद में बिरयानी की एक बहुत फेसम दुकान है जिसका नाम है- बावर्ची। यहां की बिरयानी इतनी फेमस है कि हर रोज 2000 से भी ज्यादा ऑर्डर मिल जाते हैं। हुआ यूं कि एक दिन लोगों ने इतना ऑर्डर दे दिया कि बावर्ची की शॉप के आगे जोमैटो डिलिवरी बॉय की लंबी कतार लग गई। इस तस्वीर को जोमैटो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है। तस्वीर में लाल टीशर्ट में जोमैटो के डिलिवरी एग्जिक्यूटिव अपने ऑर्डर का इंतजार करते हुए दिख रहे हैं।
जोमैटो ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, 'आपके शहर में ऐसा कौन सा रेस्टोरेंट है जहां का खाना इतना अच्छा है कि वहां लंबी लाइन लग जाती है।' वैसे भारत में बिरयानी के शौकीनों की कमी नहीं है। लगभग हर कोई बिरयानी का शौकीन होता है। ये तस्वीर इस बात की तस्दीक भी करती है। फूड टेक स्टार्टअप जोमैटो भारत में तेजी से तरक्की कर रहा है। इसके पास देश में लगभग 180,000 पार्टनर्स हैं।
हाल ही में जोमैटो ने वित्तीय वर्ष 2019 की सालाना रिपोर्ट साझा की है जिसमें भारतीयों के खाने के तौर तरीकों के बारे में दिलचस्प जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कोल्हापुर में जोमैटो के 70 फीसदी उपभोक्ताों ने इससे पहले कभी ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की कोशिश भी नहीं की थी। जोमैटो गुवाहाटी शहर में ब्रह्मपुत्र नदी पर नाव के सहारे भी डिलिवरी करता है, इसके जरिए खाना डिलिवर होने में कम से कम 1.5 घंटे का समय लगता है।
यह भी पढ़ें: MBBS की पढ़ाई के बाद UPSC: 82वीं रैंक लाकर बन गईं आईएएस