स्मार्ट सिटी में अंधेरा मिटाने के लिए 'फिलिप्स' लगाएगी डेढ़ करोड़ बल्ब...
फिलिप्स लाइटिंग के सीईओ रॉन्डोलट ने मोदी से मुलाकात कीफिलिप्स लाइटिंग डेढ़ करोड़ एलईडी बल्ब उपलब्ध कराएगी
पीटीआई
फिलिप्स लाइटिंग के वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी इरिक रॉन्डोलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को सरकार की महत्वपूर्ण पहल..मेक इन इंडिया, स्मार्ट शहर और सौर लाइटिंग में कंपनी की भागीदारी की इच्छा से अवगत कराया।
फिलिप्स ने बयान में कहा कि बैठक का एजेंडा फिलिप्स लाइटिंग की तीन रणनीतिक पहलू..मेक इन इंडिया, स्मार्ट शहर और सौर लाइटिंग में प्रतिबद्धता था। बैठक में सौर लाइटिंग और प्रकाश पथ योजना पर भी विचार हुआ जिसके लिए फिलिप्स लाइटिंग डेढ़ करोड़ एलईडी बल्ब उपलब्ध कराएगी।
इस बैठक में रॉन्डोलट के साथ फिलिप्स लाइटिंग के अध्यक्ष ग्रोथ मार्केट, मुरली शिवरामन तथा फिलिप्स लाइटिंग के दक्षिण एशिया के सीईओ हर्ष चिताले भी शामिल थे।