लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन ट्रैंज़ैक्शन में दर्ज़ की गई है भीषण कमी
आरबीआई ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार अप्रैल महीने में के आंकड़ों में भारी गिरावट दर्ज़ की गई थी।
देश में जब नोटबंदी की घोषणा हुई तो इसी के साथ ऑनलाइन ट्रैंज़ैक्शन में एक बड़ी उछाल देखने को मिली थी, इसके उलट अब कोरोना वायरस महामारी ने ऑनलाइन ट्रैंज़ैक्शन पर कुछ हद तक विराम सा लगा दिया है। आरबीआई ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार अप्रैल महीने में इन आंकड़ों में भारी गिरावट दर्ज़ की गई थी।
ऑनलाइन ट्रैंज़ैक्शन के अलावा भुगतान में सबसे बड़ी गिरावट चेक के माध्यम से होने वाली पेमेंट पर देखी गई। मार्च की तुलना में अप्रैल में इसमें 71 प्रतिशत की गिरावट दर्ज़ की गई है। इतना ही नहीं बल्कि पेमेंट के लगभग सभी मोड इस गिरावट का शिकार हुए हैं।
लॉकडाउन की घोषणा के साथ अचानक पेमेंट में भारी गिरावट देखने को मिली थी, इस दौरान एटीएम से धन निकासी के आंकड़ों में भी बड़ी गिरावट दर्ज़ की गई है।
गौरतलब है कि आधार कार्ड आधारित पेमेंट इस दौरान तेज रही हैं। यह सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों के जन धन खातों में नकदी भेजने के बाद हुआ है। मालूम हो कि लॉकडाउन के दौरान गरीब वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।
हालांकि पेमेंट के आंकड़ों में आई कमी बढ़ी हुई बचत की ओर भी इशारा करती है। अनुमान है कि दूसरी तिमाही (लॉकडाउन लागू होने के बाद) सामान्य बचत के आंकड़ों में वृद्धि देखी जा सकती है।