400 मिलियन डॉलर की नई फंडिंग के साथ जल्द ही देश का दूसरा सबसे मूल्यवान स्टार्टअप बन सकता है बायजूस
कोरोना वायरस महामारी के साथ लागू हुए लॉकडाउन के चलते अब ऑनलाइन शिक्षा क्षेत्र में बड़ी तेजी से उछाल देखने को मिला है।
400 मिलियन डॉलर की नई फंडिंग के साथ देश का सबसे बड़ा एडटेक स्टार्टअप बायजूस अब देश का दूसरा सबसे मूल्यवान बनने की राह पर है। बायजूस में यह नया निवेश डीएसटी ग्लोबल द्वारा किए जाने की बात चल रही हैं और इसी हफ्ते के अंत तक इस डील पर अंतिम मुहर भी लग सकती है।
इन्वेस्टफर्म डीएसटी ग्लोबल रूसी-इज़रायली अरबपति यूरी मिल्नर की है, जिन्हे टेक्नालजी से जुड़े स्टार्टअप में निवेश के लिए जाना जाता है।
डीएसटी ने इसके पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, कैब सेवा प्रदाता ओला, फूड डिलीवरी स्टार्टअप स्विग्गी और बी2बी ई-कॉमर्स स्टार्टअप उड़ान में भी निवेश किया है।
एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार अभी बायजूस और डीएसटी दोनों ने ही इस सूचना को सार्वजनिक तौर पर जारी नहीं किया है।
बायजूस की बात करें तो यह स्टार्टअप अपनी ऐप और वेबसाइट के माध्यम से कक्षा 12वीं तक के करीब 5 करोड़ 70 लाख रजिस्टर यूजर्स और 3 करोड़ 50 लाख के करीब पेड यूजर्स को अपनी सेवाएँ दे रहा है।
इसी के साथ इसी साल खत्म हुए वित्तीय वर्ष में बायजूस ने अपने राजस्व के दोगुना होने का दावा किया था, जो इस साल बढ़कर 28 सौ करोड़ के आस-पास पहुँच गया था। आमतौर पर भारत में चल रहे स्टार्टअप बड़ी मुश्किल से खुद को मुनाफे तक लेकर आ पाते हैं, लेकिन बायजूस उनमें अपवाद है।
कोरोना वायरस महामारी के साथ लागू हुए लॉकडाउन के चलते अब ऑनलाइन शिक्षा में बड़ी तेजी से उछाल देखने को मिला है और इसी का नतीजा है कि इस दौरान बायजूस के साथ ही अन्य एडटेक स्टार्टअप ने अपने आंकड़ों में सकारात्मक बढ़त दर्ज़ की है।