Brands
YS TV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

आ गया 2017, जानें कैसा होगा आपका जनवरी!

योरस्टोरी लेकर आया है अपने पाठकों के लिए साल 2017 का राशिफल। इस साल कैसी रहेगी ग्रहों की दशा और कैसा होगा आपका धन, व्यापार, कारोबार, शिक्षा व करियर! अपने सभी सवालों के जवाब और 2017 का राशिफल जानें ज्योतिषाचार्य, वास्तुविद् आचार्य संतोष संतोषी जी से।

आ गया 2017, जानें कैसा होगा आपका जनवरी!

Monday January 02, 2017 , 6 min Read

image


1 जनवरी 2017 का उदय धनु लग्न और मकर राशि में हो रहा है। लग्न में सूर्य और बुध की उपस्थिति बेहद शुभ है। द्वितीय भावस्थ चंद्रमा मजबूती से लग्न को बल प्रदान कर रहा है। मंगल शुक्र एवं केतु तृतीयस्थ जो शुभता की वृद्धि कारक है, परंतु राहू नवमस्थ होकर बेहद आक्रामक स्थिति में है। क्या आपको मालूम है, कि जनवरी माह के सूर्योदय के समय ग्रहों की ये स्थिति आपके जीवन को क्या फल प्रदान करेगी? नहीं! तो जानने के लिए ज्योतिषाचार्य, वास्तुविद् आचार्य संतोष संतोषी जी से जानें कि कैसा होगा आपका साल 2017 जनवरी का राशिफल।

<b>आचार्य संतोष संतोषी जी, ज्योतिषाचार्य, वास्तुविद्</b>

आचार्य संतोष संतोषी जी, ज्योतिषाचार्य, वास्तुविद्


मेष (Aries)

व्यापार: काम धंधा अच्छा चलेगा। यदि किसी नये काम को शुरू करना चाहते हैं, तो शुरू कर सकते हैं।

शिक्षा: पंचम भाव में राहू की उपस्थिति की वजह से शिक्षा में मेहनत करनी पड़ेगी।

समाज: सामाजिक दृष्टिकोण से जनवरी माह बेहद शुभ है।

स्वास्थ्य: आठवें में उपस्थिति शनि पेट सम्बंधी परेशानी दे सकतें हैं, इसलिए अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें।

परिवार: परिवार में नये मेहमान का आगमन होने की संभावना है। वैवाहिक जीवन का कारक शुक्र बेहद शुभ स्थिति में हैं। परिणामस्वरूप वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। अविवाहितों के विवाह तय होने की संभावना है।

भाग्य प्रतिशत: 76%

वृषभ (Taurus)

व्यापार: यह समय व्यापार और नौकरी दोनों के लिए बेहतरीन है।   

शिक्षा: शिक्षा में बेहद उत्तम सफलता का योग है ।

समाज: प्रसिद्दि बढ़ेंगी । पारितोषिक प्राप्त होगा । 

स्वास्थ्य: आठवें भाव में सूर्य बैठें हैं । हड्डी , लीवर और शूगर की बीमारियों की वृद्धि कर सकता है । माह के अंत तक सुधार होगा ।

परिवार: प्रसिद्दि बढ़ेंगी । पारितोषिक प्राप्त होगा। जनवरी के शुरूआत में कुछ मनमुटाव भाई बहनों से हो सकता है । बाद में स्थितियाँ सामान्य होंगी। वैवाहिक जीवन - में तालमेंल सुधरेगा ।

भाग्य प्रतिशत: 68%

मिथुन (Gemini)

व्यापार: काम-धंधे के लिहाज से यह महीना सामान्य रहेगा।

शिक्षा: शुक्र के चलते मन पढ़ाई में नहीं लगेगा, बाकी हर चीज़ में लगेगा।

समाज: सामाजिक दृष्टि से 2017 का जनवरी महीना उत्तम है। मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।

स्वास्थ्य: हृदय सम्बंधित परेशानी वालों को विशेष सावधान रहने की ज़रूरत है। 26 जनवरी के बाद स्थिति सामान्य होगी ।

परिवार: पारिवारिक स्थिति शुभ रहेगी। लोगों का एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा। आपसी विश्वास बढ़ेगा।

भाग्य प्रतिशत: 72%

कर्क (Cancer)

व्यापार: व्यापार और नौकरी में स्थिति सामान्य रेहगी। नया काम शुरू कर सकते हैं। 

शिक्षा: शिक्षा के लिए विदेश यात्रा की संभावना है।

समाज: सामाजिक रूप से सम्मान में उत्तरोत्तर वृद्धि के संकेत है।

स्वास्थ्य: यदि आप किसी पुरानी बिमारी से जूझ रहे हैं, तो उसमें सुधार शुरू होगा। पुरानी बीमारियों से पीछा छूटेगा।

परिवार: द्वितीयस्थ राहू के कारण परिवार में आपसी तालमेल की कमी दिखेगी।

भाग्य प्रतिशत: 79%

सिंह (Leo)

व्यापार: सिंह राशि वाले इस महीने नया काम शुरू कर सकते हैं और जो पहले से अपना काम कर रहे हैं, उनके व्यापार में लाभ होगा।

शिक्षा: विज्ञान वर्ग के लोगों के लिए विशेष सफलता का योग है।

समाज: समाजिक ख्याति बढ़ेगी।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें। नेत्र दोष बढ़ सकता है।

परिवार: द्वितीयस्थ गुरू के प्रभाववश परिवार में ख़ुशहाली का माहौल रहेगा। परस्पर प्रेम बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन में सातवें के केतु के कारण एक दूसरे पर शक बढ़ेगा, लेकिन २३ जनवरी के बाद स्थिति में सुधार होगा।

भाग्य प्रतिशत: 64%

कन्या (Virgo)

व्यापार: नौकरी और व्यापार ठीक चलेंगे। कोई चमत्कार नहीं होगा, लेकिन कुछ ऐसा भी नहीं होगा, कि किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़े।

शिक्षा: विद्यार्थी वर्ग अच्छा परिणाम पायेंगे । प्रतियोगी परीक्षाओं में ख़ास सफलता मिलेगी ।

समाज: सामाजिक तौर पर खुद को स्थापित करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

स्वास्थ्य: लीवर की बीमारी अचानक बढ़ सकती है । लग्नस्थ गुरू का प्रभाव रहेगा ।

परिवार: जनवरी के आरंभ में परिवार का माहौल थोड़ा नकारात्मक होगा, लेकिन माह के अंत तक स्थिति समान्य हो जायेगी।

भाग्य प्रतिशत: 73%

तुला (Libra)

व्यापार: व्यापार में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे।

शिक्षा: कला और मनोरंजन क्षेत्र के लोग विशेष लाभ प्राप्त करेंगे।

समाज: मान सम्मान बढ़ेगा, साथ ही लोगों का प्यार भी मिलेगा।

स्वास्थ्य: माह की शुरुआत बेहद अच्छी होगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

परिवार: पारिवारिक माहौल थोड़ा गरम रहेगा, लेकिन वैवाहिक जीवन में संबंध मधुर बनेंगे।

भाग्य प्रतिशत: 82%

वृश्चिक (Scorpio)

व्यापार: व्यापार और नौकरी में मन नहीं लगेगा, लेकिन दो सप्ताह बाद ही कुछ अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती हैं।

शिक्षा: शिक्षा से अरूचि रहेगी। माहांत तक स्थिति सामान्य हो जायेगी।

समाज: सामाजिक कार्यों में रूचि लेंगे। प्रसिद्धि बढ़ेगी।

स्वास्थ्य: दाहिने हाथ में समस्या हो सकती है। राशि में बैठा शनि पूरे माह आलस्य देगा।

परिवार: पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का भली तरह से निर्वाह करेंगे। वैवाहिक जीवन में तालमेल सुधरेगा।

भाग्य प्रतिशत: 74%

धनु (Sagittarius)

व्यापार: यह महीना व्यापार और नौकरी में बेहद सोच समझ कर फैसले लेने का समय है।

शिक्षा: विदेश की शिक्षा के लिये किया गया प्रयास सफल होगा।

समाज: प्रतिष्ठा प्रभावित हो सकती है। किसी से झूठा वादा न करें।

स्वास्थ्य: बेहद शुभ समय की शुरूआत। स्वास्थ्य में लगातार सुधार होगा।

परिवार: तृतीय कुम्भ राशि में बैठा मंगल पारिवारिक स्थिति बिगाड़ सकता है, लेकिन वैवाहिक जीवन में पति/पत्नी का आपसी रिश्ता नई ऊँचाइयाँ छूयेगा, आपसी विश्वास बढ़ेगा।

भाग्य प्रतिशत: 85%

मकर (Capricorn)

व्यापार: नौकरी व बिज़नेस दोनों के लिए समय ठीक है। 

शिक्षा: क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों के लिए ये बेहद अनुकूल समय है।

समाज: सामाजिक तौर पर आप कई तरह के दायित्वों का पालन करेंगे। वर्चस्व बढ़ेगा।

स्वास्थ्य: सर्दी ज़ुकाम से परेशानी बने रहने की संभावना इस माह रहेगी।

परिवार: परिवार में थोड़ा मनमुटाव पैदा होगा। द्वितीय भाव का मंगल पीड़ित करेगा। बाहरी लोगों की बातों में न आयें अन्यथा वैवाहिक जीवन में गतिरोध पैदा होने की संभावना है।

भाग्य प्रतिशत: 68% 

कुंभ (Aquarius)

व्यापार: व्यापार और नौकरी में समय ठीक रहेगा।

शिक्षा: आलस्य के कारण पढ़ाई में मन कम लगेगा। सतर्क रहें।

समाज: कई प्रकार की ज़िम्मेदारियों के चलते आप का प्रभाव सामाजिक रूप से बढ़ेगा।

स्वास्थ्य: पुरानी तमाम तरह की बीमारियों से मुक्ति मिलेगी । देवगुरू बृहस्पति का प्रभाव शुभ होगा ।

परिवार: समय कम देने से परिवार में कुछ स्थिति प्रतिकूल हो सकती है, इसलिए परिवार पर अधिक ध्यान दें। वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के संबंध मधुर बनेंगे। वैचारिक मतभेद दूर होंगे।

भाग्य प्रतिशत: 69%

मीन (Pisces)

व्यापार: बिज़नेस और नौकरी में कुछ बेहतरीन करने के आसार हैं, खासकर बिज़नेस में।

शिक्षा: मन की चंचलता के चलते शिक्षा में मन कम लगेगा। मन को स्थिर रखें।

समाज: चतुर्थेश शुक्र की मज़बूत केंद्रीय स्थिति सामाजिक रूप से सम्मान दिलायेगी।

स्वास्थ्य: बेहद शुभ समय है। हर तरह से स्वास्थ्य साथ देगा।

परिवार: परिवार आप से पूर्णत: प्रसन्न रहेगा। वैवाहिक जीवन में पत्नी/पति के साथ बाहर घूमने का कार्यक्रम बन सकता है। अच्छा समय बीतेगा।

भाग्य प्रतिशत: 86%

जनवरी माह को यदि शुभ बनाना है, तो यह अचूक उपाय अपनायें। यकीनन लाभ होगा 

एक कटोरी में कच्चा दूध लें, थोड़ी सी मिश्री मिलायें, एक इलायची डालें, सामने रख के 'देवी कवच' या दुर्गा चालीसा का पाठ करें, फिर सामग्री का सेवन कर लें। यह उपाय हर रोज़ सुबह नहाकर करें। चमत्कारिक लाभ होगा। 

आचार्य संतोष संतोषी जी से आप सीधे संपर्क कर सकते हैं।

मोबाईल 9910291850/9999024099

[email protected] 

अगली स्टोरी में जानेंगे अाचार्य संतोष संतोषी जी से सभी राशियों का फरवरी, 2017 का राशिफल।