Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

अपने काम से प्यार करने वाले भारतीय पैसे की तुलना में‘आदर्श’ नौकरी को वरीयता देते हैं

अपने काम से प्यार करने वाले भारतीय पैसे की तुलना में‘आदर्श’ नौकरी को वरीयता देते हैं

Tuesday June 14, 2016 , 1 min Read

एक सर्वेक्षण के अनुसार भारतीय कर्मचारी अमेरिका व ब्रिटेन के कमर्चारियों की तुलना में अधिक सकारात्मक व लचीले हैं और उनमें से आधे तो अपनी ‘आदर्श’ नौकरी को वरीयता देते हैं भले ही वहां पैसा कम हो।

एडोब की एक रपट ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ में यह निष्कर्ष निकाला गया है। इसके अनुसार भारतीय अपने काम से इतना प्यार करते हैं कि सर्वेक्षण में शामिल 98 प्रतिशत ने कहा कि कोई लॉटरी लगने के बाद भी वे अपनी नौकरी करते रहेंगे।

इसके अनुसार 83 प्रतिशत भारतीय कमर्चारी अपनी नौकरियों से प्यार करते हैं उनकी इस संतुष्टि में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी तक पहुंच का बहुत बड़ा योगदान है।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारतीय कर्मचारियों के लिए वेतन ही सबकुछ नहीं है। लगभग आधे भारतीय कर्मचारी अपने लिए ‘आदर्श’ नौकरी करेंगे चाहे वहाँ पैसा कम क्यों न हो। यह सर्वे विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत 500 से अधिक भारतीय कर्मचारियों की राय पर आधारित है जो कि दैनिक रूप से कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं। (पीटीआई)