Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

अडानी ग्रुप ने जुटाए 2.5 खरब रुपये, क्या जीत पाएंगे निवेशकों का भरोसा?

बुधवार को समाप्त होने वाले तीन दिवसीय इंवेस्टर रोड शो के मुख्य आकर्षण के रूप में प्रतिभागियों को बांटे गए मेमो का हवाला देते हुए, दो सूत्रों ने कहा कि सॉवरेन वेल्थ फंड से क्रेडिट लाइन को 5 अरब डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, मेमो में सॉवरेन वेल्थ फंड का खुलासा नहीं किया गया है.

अडानी ग्रुप ने जुटाए 2.5 खरब रुपये, क्या जीत पाएंगे निवेशकों का भरोसा?

Wednesday March 01, 2023 , 2 min Read

अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद कारोबारी संकट से गुजर रहे अरबपति कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी समूह Adani Group के लिए एक राहत भरी खबर आ रही है. अडानी समूह ने कर्जदारों से कहा है कि उसने एक सॉवरेन वेल्थ फंड से करबी 2.5 खरब रुपये (3 अरब डॉलर) का कर्ज हासिल किया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है. हिंडनबर्ग के हमले के बाद संकटग्रस्त अडानी समूह अपने क्रेडिट प्रोफाइल के बारे में चिंताओं को कम करने में लगा हुआ है.

बुधवार को समाप्त होने वाले तीन दिवसीय इंवेस्टर रोड शो के मुख्य आकर्षण के रूप में प्रतिभागियों को बांटे गए मेमो का हवाला देते हुए, दो सूत्रों ने कहा कि सॉवरेन वेल्थ फंड से क्रेडिट लाइन को 5 अरब डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, मेमो में सॉवरेन वेल्थ फंड का खुलासा नहीं किया गया है.

अडानी समूह द्वारा हाल में फंडिंग जुटाने की यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब एक दिन पहले ही अडानी समूह के मैनेजमेंट ने शेयरधारकों को बताया कि वह इस साल मार्च के अंत तक 69 करोड़ डॉलर और 79 करोड़ डॉलर के बीच के शेयर-बैक्ड लोन्स को प्रीपे या रीपे करने की योजना बनाई है.

यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब शेयरों की कीमत में भारी गिरावट और सेबी की जांच के बीच निवेशकों का विश्वास बढ़ाने के लिए समूह इस सप्ताह सिंगापुर और हांगकांग में एक फिक्स्ड इनकम रोड शो आयोजित कर रहा है.

हिंडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी को रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह की सभी कंपनियों को कुल मिलाकर 12,37,891.56 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. हिंडनबर्ग ने अडाणी समूह पर वित्तीय धोखाधड़ी और शेयरों के भाव में हेराफेरी करने का आरोप लगाया था.

अडाणी समूह का संयुक्त रूप से बाजार पूंजीकरण मूल्य अब 6.81 लाख करोड़ रुपये रह गया है जो 24 जनवरी को 19.19 लाख करोड़ रुपये था.


Edited by Vishal Jaiswal