गौतम अडानी से नाम जुड़ते ही ये शेयर हुआ रॉकेट, हो रही है खरीदने की डील
पिछले कुछ दिनों में डीबी रियल्टी के शेयरों में तगड़ी तेजी देखी गई है. दो दिन से कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग रहा है. गौतम अडानी इससे जुड़ी एक कंपनी के खरीदने वाले हैं.
पिछले दिनों में देखने को मिला है कि जिस भी कंपनी के साथ गौतम अडानी (Gautam Adani) का नाम जुड़ा है, उसके शेयर रॉकेट हो गए हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है डीबी रियल्टी (DB Realty) कंपनी के शेयरों के साथ. गुरुवार को कंपनी के शेयरों में तगड़ी तेजी आई और 5 फीसदी की छलांग लगाते हुए कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया. दरअसल, डीबी रियल्टी के ज्वाइंट वेंचर रेडियस एस्टे्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को गौतम अडानी ने खरीदने का फैसला किया है.
क्या है ये डील?
गौतम अडानी समूह की एक कंपनी है अडानी गुडहोम्स. इसने रियल एस्टेट की दिवालिया कंपनी रेडियस एस्टे्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड पर दांव लगाया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार इस दिवालियां कंपनी के लेनदार जो पैसे मांग रहे थे, उससे करीब 98 फीसदी डिस्काउंट पर अडानी गुडहोम्स ने दांव लगाया है.
रेडियस एस्टे्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट और एमआईजी (बांद्रा) रियलटर्स एंड बिल्डर्स ज्वाइंट वेंचर हैं. आपको बता दें कि एमआईजी (बांद्रा) रियलटर्स एंड बिल्डर्स की बात करें तो ये डीबी रियल्टी की सब्सिडयरी कंपनी है. कुछ दिन पहले ही डीबी रियल्टी ने एक्सचेंज को बताया था कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने रेडियस एस्टे्स को खरीदने के लिए अडानी गुडहोम्स की समाधान योजना को मंजूरी दे दी है.
नई डील के बाद अडानी ग्रुप Ten BKC प्रोजेक्ट का अधिग्रहण कर सकता है. बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स यानी बीकेसी में कई स्थानीय और वैश्विक बैंकों के मुख्यालय हैं. हाल ही में गौतम अडानी ने धारावी झुग्गी को रीडेवलप करने का ठेका जीता है, जो दुनिया की सबसे बड़ी झुग्गी है. बता दें कि Ten BKC प्रोजेक्ट 5 एकड़ में फैला है. उम्मीद की जा रही है कि प्रोजेक्ट पूरा होने पर करीब 25 अरब रुपये का राजस्व आएगा.
डीबी रियल्टी के शेयरों पर असर
गौतम अडानी से नाम जुड़ने के बाद डीबी रियल्टी के शेयरों में तगड़ी तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा और इसका शेयर करीब 89 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा और अब कंपनी का शेयर 93.70 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है. दोनों दिन कंपनी का शेयर 5-5 फीसदी चढ़ा है.
गौतम अडानी से नाम जुड़ने के बाद डीबी रियल्टी के शेयरों में तगड़ी तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा और इसका शेयर करीब 89 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा और अब कंपनी का शेयर 93.70 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है. दोनों दिन कंपनी का शेयर 5-5 फीसदी चढ़ा है.