एयरटेल के बाद अब जिओ के उपभोक्ता भी कर सकेंगे वाई-फाई से वॉयस-वीडियो कॉल
दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जिओ ने वाई-फाई के जरिये वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा की बुधवार को शुरुआत की। इससे जिओ के उपभोक्ता अब घर या दफ्तर में बिना रुकावट के कॉलिंग सेवा को एलटीई से हटाकर वाई-फाई पर कर सकेंगे।
कंपनी ने कहा कि जिओ वाई-फाई कॉलिंग सुविधा अधिकांश हैंडसेट पर उपलब्ध होगी। इसके तहत उपभोक्ताओं को वाई-फाई के जरिये वीडियो कॉल की भी सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा नि:शुल्क होगी।
प्रतिस्पर्धी कंपनी भारती एयरटेल पहले ही दिल्ली-एनसीआर में इस सेवा की शुरुआत कर चुकी है।
इस सर्विस की लॉन्चिंग पर जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा,
"जियो में हम ग्राहक अनुभव को बढ़ाने या उनकी समस्याओं को हल करने के लिए लगातार नए प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे समय में जब औसत जियो उपभोक्ता हर महीने 900 मिनट से अधिक वॉयस कॉल करता है और उपभोक्ताओं का आधार लगातार बढ़ रहा है, जियो वाई-फाई कॉलिंग की शुरूआत हर जियो उपभोक्ता की वॉयस कॉलिंग अनुभव को और अधिक बढ़ाएगी। जोकि भारत में पहले VoLTE नेटवर्क के साथ पहले ही उद्योग जगत के लिए एक बेंचमार्क है।"
VoWiFi क्या है?
वॉयस ओवर वाई-फाई या VoWiFi वाई-फाई के जरिए काम करता है। इसके वॉयस ओवर आईपी VoIP भी कहा जाता है। VoWiFi के जरिए आप होम वाई-फाई, पब्लिक वाई-फाई और वाई-फाई हॉटस्पॉट की मदद से कॉलिंग कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तो आप किसी वाई-फाई या किसी से हॉटस्पॉट लेकर फोन पर आराम से बात कर सकते हैं। VoWiFi का सबसे बड़ा फायदा रोमिंग में होता है, क्योंकि आप किसी भी वाई-फाई के जरिए फ्री में बातें कर सकते हैं।
जियो वाईफाई कॉलिंग को शुरू करने के लिए स्टेप-बाई-स्टेप गाइट जियो डॉट कॉम/वाईफाईकॉलिंग पर उपलब्ध कराया गया है। जियो वाईफाई कॉलिंग को पूरे भारत में 7 जनवरी से 16 जनवरी 2020 तक चालू कर दिया जाएगा।
VoWiFi के लिए ऐसे करें सेटिंग
सबसे पहले आपको बता दें कि आप VoWiFi कॉलिंग तभी कर पाएंगे जब आपका स्मार्टफोन WiFi कॉलिंग को सपोर्ट करने वाला होगा और साथ ही आपका टेलीकॉम ऑपरेटर भी VoWiFi की सुविधा देता होगा। फोन की सेटिंग्स में नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर आप इसे चेक कर सकते हैं।
यदि आपके फोन के नेटवर्क सेटिंग में वाई-फाई कॉलिंग का ऑप्शन दिख रहा है तो उसे करके आप VoWiFi कॉलिंग कर सकते हैं। फिलहाल सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस, वनप्लस 7टी जैसे स्मार्टफोन पर ही VoWiFi कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। देश में फिलहाल जियो और एयरटेल की VoWiFi की सुविधा दे रहे हैं।
(Edited by रविकांत पारीक )