दो दिनों की भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार फ्लैट बंद, रुपया 9 पैसे चढ़ा
पूरे दिन में सेंसेक्स ने 57704.57 का उच्च स्तर और 56950.52 का निम्न स्तर छुआ.
दो कारोबारी सत्रों में भारी गिरावट झेलने के बाद मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) में थोड़ी राहत दिखाई दी. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में BSE Sensex और NSE Nifty दोनों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. इसी के साथ शेयर बाजार लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुए. कहा जा रहा है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों के बाजार से पैसा निकालने की वजह से निवेशक सतर्क बने हुए हैं.
मेटल, बैंक और वित्तीय शेयरों में नुकसान से तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 37.70 अंकों की गिरावट के साथ 57107.52 पर बंद हुआ. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 57704.57 का उच्च स्तर और 56950.52 का निम्न स्तर छुआ. सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील सबसे ज्यादा 2.25 प्रतिशत नुकसान में रहा. इसके अलावा टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, ICICI बैंक, HDFC बैंक और HDFC लिमिटेड भी नुकसान में रहे. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, डॉ. रेड्डीज, HCL टेक और नेस्ले इंडिया शामिल हैं. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 नुकसान में, जबकि 17 लाभ में रहे.
Nifty50 का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.90 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 17007.40 पर बंद हुआ. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्सेज में गिरावट और तेजी का मिलाजुला रुख देखने को मिला. निफ्टी पर श्री सीमेंट, बीपीसीएल, आयशर मोटर्स, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, टाइटन, बजाज ऑटो और अपोलो हॉस्पिटल्स टॉप लूजर्स रहे.
सोमवार को BSE Sensex में लगातार चौथे कारोबार सत्र में गिरावट आई थी और यह 953.70 अंकों की गिरावट के साथ 57145.22 पर बंद हुआ था. NSE Nifty 311.05 अंकों की गिरावट के साथ 17016.30 पर बंद हुआ था. शुक्रवार को सेंसेक्स 1,020.80 अंक यानी 1.73% की गिरावट दर्ज करते हुए 58,098.92 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 302.45 अंक यानी 1.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,327.35 पर बंद हुआ था.
वैश्विक बाजारों की चाल
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्केई और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.78 प्रतिशत चढ़कर 85.56 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने सोमवार को 5101.30 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे चढ़ा
अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर मंगलवार को नौ पैसे चढ़कर 81.58 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर पहुंच गयी. वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के ऊंचे स्तर से उतरने के बाद रुपये में मजबूती आई है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.45 पर खुला. कारोबार के दौरान यह 81.30 प्रति डॉलर के उच्चतम और 81.64 के निचले स्तर तक गया. अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे चढ़कर 81.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. लगातार चार कारोबारी सत्र में गिरने के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में अब मजबूती आई है. हालांकि, इस दौरान रुपये का मूल्य 193 पैसे प्रति डॉलर तक नीचे आ चुका है.