एग्री ड्रोन बनाने वाले स्टार्टअप Garuda Aerospace ने जुटाई 182 करोड़ रुपये की फंडिंग
वर्तमान में पूरे भारत में संचालित, गरुड़ एयरोस्पेस का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रभुत्व हासिल करना है, जो ड्रोन के निर्माण में मदद करेगा और डिस्ट्रीब्यूशन में तेजी लाएगा, लागत कम करेगा और पहुंच में सुधार करेगा.
ड्रोन बनाने वाली कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस
ने सीरीज-ए फंडिंग राउंड में 182 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. यह ड्रोन सेक्टर में सीरीज-ए फंडिंग राउंड में किसी कंपनी द्वारा जुटाई गई सबसे अधिक फंडिंग है. बता दें कि, गरुड़ एयरोस्पेस एग्री ड्रोन और इंडस्ट्री 4.0 सर्विस सेगमेंट में लीडर है.इस फंडिंग का नेतृत्व वेंचर कैपिटल फर्म
ने किया. उसने करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके साथ ही, वैश्विक निवेशकों, एंजल निवेशकों और हाई नेटवर्क इंडिविजुअल्स (HNIs) ने 41.35 करोड़ रुपये का निवेश किया.इससे पहले, बाकी के 41.35 करोड़ रुपये का निवेश इंफ्रा डेवलपमेंट कंपनी, HNI के एक ग्रुप और भारत, यूएई और सिंगापुर की एंजल निवेशकों ने किया था.
गरुड़ एयरोस्पेस अपने मौजूदा ड्रोंस की रेंज में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है. वहीं, हाल में जुटाई गई फंडिंग का इस्तेमाल कंपनी के ऑपरेशन को बढ़ाने में किया जाएगा.
वहीं, इस फंडिंग के एक हिस्से का इस्तेमाल शोध एवं अनुसंधान के लिए किया जाएगा ताकि डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए वैश्विक कंपनियों के साथ जुड़कर सैन्य बलों के लिए एडवांस ड्रोन सॉल्यूशंस तैयार किए जा सकें.
इसके साथ ही, इस फंडिंग का इस्तेमाल ड्रोन पायलटों की स्किलिंग और ट्रेनिंग के साथ टियर-2 और टियर-3 शहरों में रोजगार पैदा करने के लिए भी किया जाएगा. गरुड़ ड्रोन में और अधिक टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस को पेलोड क्षमता, एंड्योरेंस, सेंसर की गुणवत्ता और डेटा एम्बेडिंग के साथ बढ़ाया जाएगा.
वर्तमान में पूरे भारत में संचालित, गरुड़ एयरोस्पेस का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रभुत्व हासिल करना है, जो ड्रोन के निर्माण में मदद करेगा और डिस्ट्रीब्यूशन में तेजी लाएगा, लागत कम करेगा और पहुंच में सुधार करेगा.
गरुड़ एयरोस्पेस के पास भारत के 26 शहरों में 400 ड्रोन का बेड़ा और 500 से अधिक पायलटों की एक अच्छी तरह से प्रशिक्षित टीम है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने निवेश किया है और कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. गरुड़ की योजना 1 अरब जीवन को प्रभावित करके भारत का पहला ड्रोन यूनिकॉर्न स्टार्टअप बनना है.
Edited by Vishal Jaiswal