एक खबर और 9% गिर गया Paytm का शेयर, आखिर क्यों थम गई 4 दिन से जारी तेजी
BSE पर Paytm का मार्केट कैप घटकर 42,219.72 करोड़ रुपये पर आ गया है.
लगातार चार दिन से चढ़ रहा
का शेयर शुक्रवार को करीब 9 प्रतिशत तक टूटकर बंद हुआ है. इसके पीछे वजह है एक खबर. दरअसल ऐसी रिपोर्ट है कि चीन की कंपनी अलीबाबा (Alibaba) ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी बाकी बची 3.16 प्रतिशत की प्रत्यक्ष हिस्सेदारी भी बेच दी है. यह बिक्री थोक सौदे में लगभग 13,600 करोड़ रुपये में हुई है. इस सौदे के साथ अलीबाबा ने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है.इस खबर के आने के बाद पेटीएम के शेयरों में बड़ी गिरावट आई. बीएसई पर शेयर 8.75% गिरकर 650.20 रुपये पर बंद हुआ है. एनएसई पर शेयर 7.82% की गिरावट के साथ 650.75 रुपये पर बंद हुआ है. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप घटकर 42,219.72 करोड़ रुपये पर आ गया है.
क्यों चढ़ रहा था Paytm
दिसंबर तिमाही के लिए पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. इसी कारण से कंपनी का शेयर पिछले 4 दिनों से चढ़ रहा था. दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा घटकर 392 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 779 करोड़ रुपये था. ऑपरेशंस से रेवेन्यु 42 प्रतिशत बढ़कर 2062 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. अच्छे नतीजों के चलते सिटी, सीएलएसए, गोल्डमैन सैक्स जैसे ब्रोकरेजेस ने टार्गेट प्राइस को बढ़ाते हुए कंपनी के शेयरों के लिए बाई रेटिंग दी है. इस सप्ताह सोमवार से लेकर गुरुवार तक यानी 4 सत्रों में पेटीएम का शेयर 524.9 रुपये से बढ़कर 712.55 रुपये पर पहुंच चुका था.
दिसंबर 2022 तक 6.26% थी अलीबाबा की हिस्सेदारी
दिसंबर 2022 तक, अलीबाबा की पेटीएम में 6.26 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. अलीबाबा ने जनवरी में इसमें 3.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी. शेष 3.16 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री का सौदा शुक्रवार को होने की खबर है. अलीबाबा के अलावा, इसकी समूह कंपनी एंट फाइनेंशियल की पेटीएम में लगभग 25 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
शेयर बाजार कितना टूटा
मेटल और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के दबाव से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Markets) में गिरावट आई और सेंसेक्स (BSE Sensex) 124 अंक टूट गया. वैश्विक बाजारों के सुस्त रुख से भी घरेलू शेयर बाजार में इन्वेस्टर सेंटिमेंट प्रभावित हुआ. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से भी असर पड़ रहा है. बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में दो दिन से जारी बढ़त के सिलसिले पर शुक्रवार को ‘ब्रेक’ लगा और यह 123.52 अंकों के नुकसान के साथ 60,682.70 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 36.95 अंकों के नुकसान के साथ 17,856.50 पर आ गया है.