Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में भारत को 9 करोड़ रुपये की मदद देगा अमेरिकन एक्सप्रेस

इसमें प्रधानमंत्री नागरिक सहायाता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम-केयर्स फंड) में योगदान के साथ स्थानीय संगठनों की मदद शामिल है।

सांकेतिक चित्र

सांकेतिक चित्र



नयी दिल्ली, क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने भारत में कोविड-19 महामारी के खिलाफ अभियान में 9 करोड़ रुपये की मदद का संकल्प जताया है।


कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस वैश्विक संकट में आगे आकर अथक काम कर रहे लोगों की वित्तीय मदद के रूप में 9 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जतायी गयी है।’’


इसमें प्रधानमंत्री नागरिक सहायाता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम-केयर्स फंड) में योगदान के साथ स्थानीय संगठनों की मदद शामिल है।


कंपनी ने यह भी कहा कि उसने ‘हंगर हीरोज’ नाम से पहल के लिये भागीदारी की है। इसके तहत महामारी से सर्वाधिक प्रभावित परिवार को राशन और जरूरी सामान की आपूर्ति की जा रही है।


12 जून की सुबह तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 2 लाख 90 हज़ार के पार जा चुका है, जबकि 1 लाख 41 हज़ार से अधिक लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं।