तमिलनाडु के चार जिलों में अम्मा कैंटीन जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करायेगी: मुख्यमंत्री
अम्मा कैंटीन चेन्नई और तीन अन्य पड़ोसी जिलों में शुक्रवार से 12 दिन के लिए जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करायेगी।
चेन्नई, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा है कि सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की अम्मा कैंटीन चेन्नई और तीन अन्य पड़ोसी जिलों में शुक्रवार से 12 दिन के लिए जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करायेगी।
इन स्थानों पर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के वास्ते लॉकडाउन के तहत लगाये गये प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया गया है।
उन्होंने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि विभिन्न सामुदायिक रसोई से भी भोजन उपलब्ध कराया जायेगा और वृद्ध लोगों के लिए उनके घरों तक भोजन पहुंचाया जाएगा।
पलानीस्वामी ने सोमवार को घोषणा की थी कि चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेंगलपेट जिलों में और शहर पुलिस क्षेत्राधिकार के तहत आने वाले क्षेत्रों में 19 जून से 30 जून तक दी गई कुछ रियायतों को वापस लिया जायेगा।
इन चार जिलों में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आये है जहां अब तक 50 हजार से अधिक संक्रमण के मामले आ चुके हैं।