इस शब्द से परेशान हो चुके हैं आनंद महिंद्रा, डिक्शनरी से मिटा देना चाहते हैं ये शब्द
देश के दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा इस शब्द को डिक्शनरी से ही हटा देना चाहते हैं।
अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहने वाले देश के दिग्गज कारोबारी और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने सोशल मीडिया पर उस शब्द के बारे में जिक्र किया, जिससे उन्हे इस समय नफरत हो गयी है। हाल ही में आनंद महिंद्रा ने अपने एक ट्वीट में ‘वेबिनार’ शब्द का जिक्र करते हुए अपने फॉलोवर्स से एक सवाल खास पूछा।
आनंद महिंद्रा को ‘वेबिनार’ शब्द इस कदर नापसंद है कि वे उसे डिक्शनरी से भी गायब करना चाहते हैं। आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा,
“अगर मुझे ‘वेबिनार’ का एक और निमंत्रण मिला तो मैं सच में हिल जाऊंगा। क्या यह संभव है कि हम इस शब्द को डिक्शनरी से हटाने के लिए पिटीशन दायर कर सकते हैं, हालांकि यह शब्द हाल ही में आया है।”
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट को अब तक 30 सौ से अधिक बार लाइक, जबकि 3 सौ से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है।
वैसे कोरोना वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन के दौरान लगभग सभी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है, इसी के इस दौरान वेबिनार का चलन भी बढ़ा है।
लॉकडाउन के चौथे चरण के साथ अब कई कपनियां सीमित क्षमता में कर्मचारियों के साथ अपना काम काज ऑफिस से शुरू कर रही हैं, हालांकि इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इन कंपनियों को पूरी सावधानी बररते हुए गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा गया है।