अब आप भी बन सकते हैं ऐप डेवलपर, Google ने लॉन्च किया ये नया सॉफ्टवेयर
दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल (Google) ने एक नई क्रास डिवाइस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) लॉन्च की है. इस सॉफ्टवेयर की मदद से जो ऐप बनाए जाएंगे वो एंड्रॉयड और नॉन-एंड्रॉयड, दोनों ही डिवाइस पर काम कर सकेंगे.
आज करीब 90% लोग पूरी दुनिया में स्मार्ट मोबाइल फोन का इस्तेमाल हैं और इसी कारण से Android Apps का पूरी दुनिया के अंदर सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है. इसमें करियर भी अच्छा है और सैलरी भी तगड़ी है. अब ऐसे में आप भी सफल ऐप डेवलपर बनना चाहते हैं, तो आपके लिए रास्ता और भी आसान हो गया. गूगल आपकी ये हसरत पूरी कर सकती है.
दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल (Google) ने एक नई क्रास डिवाइस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) लॉन्च की है. इस सॉफ्टवेयर की मदद से जो ऐप बनाए जाएंगे वो एंड्रॉयड और नॉन-एंड्रॉयड, दोनों ही डिवाइस पर काम कर सकेंगे.
क्रॉस डिवाइस सॉफ्टवेयर एंड्रायड-8 तक के मोबाइल और टैबलेट के लिए अभी उपलब्ध है. अन्य एंड्रॉयड और गैर एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम के लिए कुछ समय बाद उपलब्ध कराया जाएगा.
ऐप यूजर एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में आसानी से ऐप को शेयर कर सकेंगे. पहले की तरह अब ऐप को बैकग्राउंड में चलाना नहीं पड़ेगा. जिस प्रकार और जिस स्थिति में ऐप पहले डिवाइस में चल रहा था ठीक वैसे ही दूसरी डिवाइस में भी चलेगा.
गूगल ने कहा कि अभी पहली रिलीज में API बेस्ड फंक्शन्स लाए गए है. इसमें डिवाइस की खोज, सिक्योर कनेक्शन और मल्टी डिवाइस सेशन जैसी सुविधाओं की व्यवस्था होगी.
डिवाइस डिस्कवरी फीचर से आप अपने पास की डिवाइस खोज सकते है, पीयर टू पीयर संचार कर सकते है और अपने डिवाइस में ऐप को प्राप्त कर सकते है.
सिक्योर कनेक्शन एन्क्रिप्टेड होते है और कम समय में एक से दूसरे डिवाइस में डेटा शेयरिंग को संभव बनाते है.
मल्टी डिवाइस सेशन किसी एक ऐप को मल्टी डिवाइस में ट्रांसफर और उपयोग के लायक बनाता है.
गूगल ने कहा SDK आपको सबसे महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान देने की इजाजत देता है. यह अपने उपयोगकर्ता को एक बेहतर और आनंददायक अनुभव देता है. यह उन्हें अन्य कई प्रकार के प्लेटफार्म से जोड़ता है.
यह सॉफ्टवेयर टास्क हैंड ऑफ की सुविधा भी देता है. जिससे कोई यूजर एक डिवाइस में कोई कार्य शुरू करके उसी कार्य को दूसरी डिवाइस में भी वहीं से शुरू कर सकता है.
इसके अलावा ऐप्स को कनेक्टिविटी प्रोटोकॉल के लिए रनटाइम अनुमतियों की घोषणा या अनुरोध नहीं करना होगा. ऐप यूजर अपनी मनचाही डिवाइस से जुड़ सकता है.
एंड्रॉयड डेवलपर बनने के लिए आपको एंड्राइड ऐप बनाना सीखना होगा जिसके लिए आपको android studio और उसके अलावा XML Language, Javascript Language आदि सीखनी पड़ेगी. क्योंकि यह वह लैंग्वेज होती हैं जिनकी मदद से आप एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाते हैं. अगर एक बार आप इन सभी लैंग्वेजेस और टूल्स को चलाना सीख जाते हैं तब आप बड़ी ही आसानी से एंड्रॉयड ऐप डेवलपर बन सकते हैं.