Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

कुली बनकर और चाय बेचकर गुजारा करने वाले अवतार सिंह बने एमसीडी के मेयर

कुली बनकर और चाय बेचकर गुजारा करने वाले अवतार सिंह बने एमसीडी के मेयर

Thursday May 02, 2019 , 2 min Read

अवतार सिंह

जिंदगी में कब कौन से उतार-चढ़ाव आ जाएं, कोई नहीं जानता। यह अनिश्चितता ही वक्त की सबसे बड़ी खासियत होती है। शायद तभी कहते हैं कि वक्त बदलते वक्त नहीं लगता। इस बात को दिल्ली के 54 वर्षीय बीजेपी नेता अवतार सिंह से बेहतर कौन जान सकता है। कभी चाय बेचकर गरीबी में जीवन यापन करने वाले अवतार आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर बन गए हैं। बीते रविवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की।


अवतार सिंह ने दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में चाभी गंज के पास एक फाइव स्टार होटल में कुली के तौर पर दो साल तक काम किया था। इसके बाद उन्होंने वहीं पर चाय की दुकान खोल ली। उन्होंने 10 सालों तक चाय के जरिए अपनी जिंदगी गुजारी। सिख दलित समुदाय से संबंध रखने वाले अवतार सिंह ने राजनीति में भी कदम रखा और आज दिल्ली में महापौर पद तक पहुंचने का सफर तय किया।

सिंह कश्मीरी गेट से ही पार्षद हैं। उन्हें सोमवार को निर्विरोध तरीके से मेयर चुन लिया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नॉर्थ दिल्ली में बेहतर विकास के लिए उनकी तीन प्रमुख प्राथमिकताएं हैं। पहली प्राथमिकता सफाई, दूसरी पर्यावरण को बेहतर करना और तीसरी प्राथमिकता एमसीडी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर करना है।


उन्होंने कहा, 'अगर नॉर्थ दिल्ली में सफाई बेहतर होती है, तो पर्यावरण में अपने आप ही सुधार होगा। लेकिन, इसके लिए एमसीडी को फंड की जरूरत है।' मेयर बनने का बाद उनका पहला दिन है। अगले कुछ दिनों में इन सभी समस्याओं के हल ढूंढने के लिए सीनियर अफसरों की मीटिंग बुलाएंगे और इन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।


यह भी पढ़ें: IIT से पढ़े युवा ने शुरू किया स्टार्टअप, रूरल टूरिज्म को दे रहा बढ़ावा